चोरी की बिजली और अंडरग्राउंड पॉवर स्टेशन, 60 घरों में दे रखी थी सप्लाई… सेटअप देख हैरान रह गए DM-SP
उत्तर प्रदेश के संभल में बिजली चोरी का हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है. एक घर में अंडरग्राउंड मिनी पावर स्टेशन बनाकर 60 से अधिक घरों, मस्जिद और डेयरी को अवैध रूप से बिजली दी जा रही थी. डीएम-एसपी की टीम ने छापेमारी कर इसका भंडाफोड़ किया. इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
उत्तर प्रदेश के संभल में अब तक मंदिर चोरी के मामले सामने आ रहे थे. अब इसी संभल में नायाब तरीके से बिजली चोरी का खुलासा हुआ है. यहां एक व्यक्ति ने अपने घर में मिनी पॉवर हाउस खोल रखा था. इसने सरकारी बिजली चोरी कर इस पॉवर हाउस से आसपास के करीब 5 दर्जन घरों में सप्लाई दे रहा था. यह खुलासा रविवार की रात शहर में बिजली चोरी के खिलाफ डीएम की ओर से चलाए गए विशेष अभियान के दौरान हुआ. इस अभियान में डीएम और एसपी खुद मैदान में उतरे थे.
बिजली निगम के अधिकारियों के साथ मिलकर प्रशासन की यह छापेमारी रायसत्ती, दीपा सराय, सराय तरीन, नबाबखेल, गुन्नौर और बबराला समेत कई इलाकों में हुई. इस दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के साथ ही पीएसी की टुकड़ी भी मौजूद रही. बिजली निगम के अफसरों ने यह छापेमारी उन इलाकों में की है, जहां लाइन लॉस ज्यादा हो रहा था. इस दौरान टीम एक हाई पॉवर केवल को देखकर एक घर का दरवाजा खुलवाया. जहां जांच में जमीन के अंदर मिनी पावर स्टेशन पकड़ा गया.
जमीन के नीचे लगा था ट्रांसफार्मर
अधिकारियों के मुताबिक इस घर में अंडरग्राउंड एक कमरा बना था. इसमें ट्रांसफार्मर लगा था और यहीं से भूमिगत केबल लाइन के जरिए 60 से अधिक घरों में बिजली सप्लाई दी जा रही थी. यही से एक मस्जिद, दूध की डेयरी और अवैध ई-रिक्शा चार्जिंग प्वाइंट्स को भी बिजली सप्लाई दी जा रही थी. यह देखकर डीएम डॉ. राजेंद्र पैसिया और एसपी कृष्ण विश्नोई भी हैरान रह गए. उन्होंने पूरे केबल नेटवर्क की जांच कराई और सभी अवैध कनेक्शन कटवाने के बाद संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. टीम ने मौके से अवैध केबल, ट्रांसफार्मर जैसे उपकरण जब्त किए हैं.
छापेमारी से मचा हड़कंप
प्रशासन की इस छापेमारी से मोहल्लों में हड़कंप मच गया. इस छापेमारी की शुरूआत सांसद जियाउर्रहमान बर्क के गृह क्षेत्र रायसत्ती और नखासा से हुई. इसके बाद एक दर्जन से अधिक अलग अलग टीमों ने भारी पुलिस बल की सुरक्षा में एक एक घर चेक करने शुरू किए. इस दौरान टीम ने दजनों घरों में बिजली चोरी पकड़ा है. इस मौके पर डीएम ने राजेंद्र पैंसिया ने कहा कि बिजली चोरों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. यदि जरूरत पड़ी तो इनकी संपत्ति भी कुर्क की जाएगी.
