Sambhal में देखते ही देखते प्रशासन ने जमींदोज किए पांच मकान
संभल में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ प्रशासन का सख्त एक्शन जारी है. बिछौली गांव में करीब 20 बीघा भूमि खाली कराने के लिए बुलडोजर चलाया गया. गांव के पांच मकानों पर प्रशासन का पीला पंजा पड़ा और पैमाइश के बाद अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए. सुरक्षा के लिहाज से RAF और भारी पुलिस बल तैनात रहा. कब्जेदारों को पहले नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन कार्रवाई से इनकार करने पर बुलडोजर एक्शन लिया गया है.
More Videos
संभल हिंसा: फंस गए अनुज चौधरी! ASP समेत 20 पुलिसवालों पर होगी FIR दर्ज…
सोनू कश्यप मर्डर: परिवार से मिलने जा रहे थे अजय राय लेकिन पुलिस ने रास्ते में रोक दिया
सहारनपुर पॉलीटिक्स: इमरान मसूद-कांग्रेस पर ये क्या बोल गए माविया अली?




