UP के इस गांव में क्यों भालू के वेष में घूम रहे लोग? हैरान कर देगी वजह
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के नौगवां गांव में बंदरों और आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने एक अनोखा तरीका अपनाया है. वन विभाग से कोई मदद न मिलने पर गांव वालों ने भालू की ड्रेस खरीदी और वहीं पहनकर घूमने लगे. इसे देखकर बंदर और कुत्ते डरकर भाग जाते हैं. इस अनूठी तरकीब से ग्रामीणों को काफी राहत मिली है.
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से कुछ चौंकाने वाले वीडियो सामने आए हैं. यह वीडियो भालू बने इंसानों का है. दरअसल यहां निगोही थाना क्षेत्र के नौगवां गांव में कुछ लोग भालू का वेष बनाकर घूम रहे हैं. गांव वाले किसी शौक से ऐसा नहीं कर रहे हैं, बल्कि इसकी वजह काफी हैरतंगेज है. गांव वालों का कहना है कि गांव में सैकड़ों की तादात में बंदर हैं. ये बंदर आए दिन घरों में घुसकर नुकसान तो करते ही थे, लोगों पर हमला भी कर देते थे.
इस समस्या को लेकर गांव वालों ने ग्राम पंचायत से लेकर वन विभाग के अधिकारियों तक से शिकायत की, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में गांव वालों ने खुद समस्या का समाधान निकाला और सब लोगों ने मिलकर भालू के कुछ ड्रेस खरीद लिए. इसके बाद गांव के जिस भी इलाके में बंदरों का झुंड नजर आता, लोग फट से भालू की ड्रेस पहनते और बंदरों के सामने पहुंच जाते. उधर, सामने भालू को देखकर बंदर तुरंत भाग जाते हैं.
आवारा कुत्तों से मिली राहत
ग्रामीणों का कहना है कि भालू के ड्रेस में घूमने की वजह से बंदरों से मुक्ति मिल गई है. पहले गांव में रोज बंदरों का झुंड चलता था, अब शायद ही कभी नजर आएं. कहा कि इस ड्रेस की वजह से गांव वालों को बंदरों से तो मुक्ति मिली ही है, आवारा कुत्ते भी गांव से भाग गए हैं. इससे गांव वालों को काफी राहत मिली है. गांव वालों का कहना है कि बीते कुछ दिनों में इन बंदरों और आवारा कुत्तों ने दर्जनों लोगों पर हमला किया और उन्हें जख्मी कर दिया है.
बच्चों की हुई मौज
भालू बनकर गांव में घूम रहे जितेंद्र के मुताबिक बंदरों का आतंक बर्दाश्त के बाहर हो गया था. इनके हमले से कई लोग घायल हो गए थे. ऐसे में मजबूरी में उन्होंने भालू का ड्रेस खरीदा और जहां कहीं भी बंदर नजर आते हैं, वह पहुंच जाते हैं. जितेंद्र ने बताया कि भालू के ड्रेस में उन्हें देखते ही बंदर और कुत्ते दुम दबाकर भाग जाते हैं. हालांकि गांव के बच्चे उनके पीछे शोर मचाते और तालियां बजाते जरूर दौड़ते हैं.
