वीडियो में बताई पत्नी की बेवफाई, फिर चारों बच्चों संग लगा दी नदी में छलांग; हैरान कर देगी कहानी
उत्तर प्रदेश के शामली में पत्नी की बेवफाई से परेशान होकर एक मजदूर ने अपने चार बच्चों के साथ यमुना नदी में कूदकर जान दे दी. आत्महत्या से पहले उसने वीडियो बनाकर अपना दर्द बयां किया, जिसमें उसने पत्नी को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया. यह हृदयविदारक घटना कैराना इलाके की है, जहां पुलिस मामले की जांच कर रही है और शवों की तलाश जारी है.

उत्तर प्रदेश के शामली में 38 साल के एक मजदूर ने अपने चारों बच्चों संग यमुना नदी में छलांग लगाकर जान दे दी है. सुसाइड से पहले मजदूर ने अपने बच्चों के साथ रोते हुए तीन अलग अलग वीडियो बनाकर अपना दर्द बयां किया है. इसमें सुसाइड की वजह बताते हुए उसने इसके लिए अपनी पत्नी को जिम्मेदार बताया है. कहा है कि उसकी पत्नी आए दिन अपने बॉयफ्रेंड के साथ चली जाती है. इस बात को लेकर गुरुवार की रात उनका झगड़ा भी हुआ था. युवक ने यह तीनों वीडियो अपनी बहन को भी भेजा था.
मामला शामली के कैराना में मोहल्ला खेल कला का है. यह रहने वाले 38 वर्षीय मजदूर सलमान की बहन गुलिस्ता ने पुलिस में शनिवार की सुबह शिकायत दी. बताया कि उसका भाई अपनी 12 वर्षीय बेटी महक, 5 वर्षीय शिफा, 3 वर्षीय बेटे आयान और आठ माह की बेटी इनायशा के साथ शुक्रवार को यमुना में कूद गया. इस सूचना के बाद से ही पुलिस गोताखोरों की मदद से इन पांचों की तलाश कर रही है. गुलिस्ता ने पुलिस को सलमान द्वारा भेजा गया वीडियो सौंपते हुए बताया कि वह अपनी पत्नी की बेवफाई से दूखी था.
प्रेम प्रसंग का मामला
पुलिस के मुताबिक गुरुवार को भी सलमान की पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था. इसके बाद वह घर छोड़कर अपने बॉयफ्रेंड के पास चली गई थी. देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी तो शुक्रवार की सुबह सलमान ने भी फैसला कर लिया. वह घर से अपने चारों बच्चों को लेकर काम पर जाने की बात कहकर निकला और सीधा यमुना पुल पर पहुंच गया. उसने यमुना पुलिस ने दोपहर करीब 12:00 बजे तीन वीडियो बनाया और यह तीनों वीडियो बहन को भेजने के बाद नदी में छलांग लगा दी.
वीडियो में बयां किया दर्द
बहन को भेजे वीडियो में सलमान रोते हुए कह रहा था कि उसकी पत्नी ने उसके दिन का चैन और रात का सुकून छीन लिया है. उसकी मदद अब कोई नहीं कर सकता. इसलिए वह अपने बच्चों के साथ सुसाइड कर रहा है. इसी वीडियो में वह आगे कहता है कि हम सबकी मौत का जिम्मेदार उसकी पत्नी और उसका बॉयफ्रेंड है. पुलिस को दिए शिकायत में गुलिस्ता ने बताया कि जब तक उसने वीडियो देखा, काफी देर हो चुकी थी. उसने खुद शनिवार की सुबह यमुना पुल पर जाकर पता किया और इसके बाद पुलिस को सूचना दी है.