लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा, बाल-बाल बचीं मंत्री बेबी रानी मौर्य; कार से टकराया बेकाबू ट्रक
उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक सड़क हादसे में बाल-बाल बचीं. फिरोजाबाद के पास एक बेकाबू ट्रक उनकी फॉर्च्यूनर से टकरा गया, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि, हादसे में मंत्री पूरी तरह सुरक्षित हैं. उन्हें किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है.
उत्तर प्रदेश सरकार में महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य शुक्रवार रात एक सड़क हादसे का शिकार हो गईं. हालांकि, वह बाल बाल बच गईं, उन्हें किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन इसमें उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. यह हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुई.
बताया जाता है कि कैबिनेट मंत्री ने अपने प्रभारी जनपद हाथरस में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के बाद लखनऊ प्रस्थान किया था. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फिरोजाबाद के करीब यह हादसा हुआ. आगे चल रही एक ट्रक का टायर फट गया, जिससे वह बेकाबू होकर उनकी कार से टकरा गया.
ट्रक का टायर फटा और मंत्री की कार से टकराया
यह हादसा फिरोजाबाद के समीप 56वें किलोमीटर पर हुआ है. एक्सप्रेसवे पर दोनों तरफ का यातायात एक ही मार्ग से संचालित हो रहा था. कैबिनेट मंत्री की फॉरच्यूनर गाड़ी के आगे एक ट्रक चल रहा था, अचानक उसका टायर फट गया, जिसके बाद अनियंत्रित होकर उनकी गाड़ी से जा टकराया.
फॉरच्यूनर चालक की सूझबूझ से हालातों को तत्काल प्रभाव से काबू में करने का पूरा प्रयास किया गया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल प्रभाव से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने इसके बाद ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है.
मंत्री ने सुरक्षा उपाय मजबूत करने के दिए निर्देश
हादसे के बाद काफिले में शामिल लोगों ने मंत्री को कार से बाहर निकाला, वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं. कैबिनेट मंत्री दूसरे वाहन में सवार होकर लखनऊ रवाना हो गई हैं. हादसे के बाद कैबिनेट मंत्री ने पुलिस के अधिकारियों को एक्सप्रेसवे पर हादसों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए.
सिरसागंज के सीओ अविनेश कुमार और इलाके के थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र कुमार सोलंकी मौके पर पहुंचे थे. सीओ से इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने बात की और सुरक्षा उपाय मजबूत करने के निर्देश दिए. वहीं, पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है, साथ ही उसके चालक को भी पूछताछ के लिए थाने ले गई है.
