बिस्तर पर नागिन बन जाती है बीवी… संपूर्ण समाधान दिवस में युवक की गुहार, कहा- कई बार कर चुकी डसने का प्रयास
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक युवक ने संपूर्ण समाधान दिवस पर अजीबोगरीब शिकायत दर्ज कराई है. युवक का दावा है कि उसकी पत्नी रात में नागिन बनकर उसे डसने का प्रयास करती है. अधिकारियों ने पहले तो इसे गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन युवक की गुहार सुनने के बाद एसडीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. यह अनोखा मामला इस समय पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है.
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था. अधिकारी क्षेत्र के लोगों की शिकायतें सुन रहे थे. इसी दौरान एक युवक ने अपनी पीड़ा सुनाई. कहा कि उसकी पत्नी बिस्तर पर नागिन बन जाती है. यह सुनकर अधिकारियों को लगा कि यह कोई सिरफिरा है. इसलिए उसे भगाने की कोशिश की, लेकिन युवक ने रोते हुए कहा कि साहब वह रोज उसके सो जाने के बाद असली रूप में आती है. वह कई बार डसने की कोशिश भी कर चुकी है, लेकिन उसकी नींद खुल जाने की वजह से उसका प्रयास विफल हो गया.
यह सुनकर अधिकारी हैरान रह गए. पीड़ित युवक को बैठाकर उसकी पूरी बात सुनी और उसकी अर्जी पर जांच का भरोसा दिया. संपूर्ण समाधान दिवस में बैठे प्रभारी अधिकारी एसडीएम ने पूरे मामले की जांच के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित भी किया है. इस दौरान महमूदाबाद के लोधासा निवासी पीड़ित मेराज पुत्र मुन्ना ने बताया कि उसकी शादी थानगांव के लालपुर की रहने वाली नसीमुन के साथ कुछ समय पहले हुई थी. बताया कि शादी के बाद खुशी खुशी अपनी दुल्हन को विदा कराकर घर ले आया, लेकिन सुहागरात को ही उसकी बीवी ने अपना असली रूप दिखा दिया.
झाड़-फूंक से भी नहीं हुआ फायदा
पीड़ित ने बताया कि जैसे ही उसे नींद लगी, उसकी पत्नी अपने असली रूप में आ गई और उसे डसने का प्रयास किया. इतने में उसकी नींद खुल गई और वह बच गया. उसके बाद से उसकी बीवी कई बार उसे डसने की कोशिश कर चुकी है. पीड़ित मेराज के मुताबिक उसने कई बार झाड़ फूंक भी कराई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. समस्या के समाधान के लिए उसने महमूदाबाद कोतवाली में शिकायत भी दी. इस शिकायत पर फैसला तो हुआ, लेकिन समधान नहीं निकला.
एसडीएम ने दिया जांच का आश्वासन
पीड़ित की शिकायत पर एसडीएम ने पुलिस को मामले की जांच के आदेश दिए हैं. वहीं उन्होंने पीड़ित को भी भरोसा दिया है कि जल्द ही उसकी समस्या का स्थाई समाधान होगा. उधर, संपूर्ण समाधान दिवस में आने के बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया है. बता दें कि इसी तरह का एक मामला करीब छह महीने पहले महोबा जिले में भी आया था. उस समय भी एक पति ने अपनी पत्नी को लेकर इसी तरह की शिकायत दी थी. कहा था कि उसकी पत्नी इच्छाधारी नागिन है और रोज रात में अपने असली रूप में आ जाती है.