बस एक बाल्टी पानी के लिए महासंग्राम, पुलिस ने दलितों पर भांजी लाठियां; छावनी बना UP का ये गांव
कानपुर देहात के कुसराजपुर गांव में पानी को लेकर दलितों और दूसरी बस्ती के लोगों में रविवार को बड़ा विवाद हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी सुलह कराने के बजाय दलितों पर लाठियां भांजनी शुरू कर दी. जिसमें दो लोग गंभीर घायल हो गए. हालांकि बाद में मौके पर पहुंचे SDM-CO ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए दोनों पक्षों को शांत कराया.
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक बाल्टी के लिए बड़ा बवाल हो गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन लोगों को समझाने के बजाय पुलिस ने भी जमकर लाठियां भांजी. देखते ही देखते मामला इतना गर्माने लगा. इसके बाद एसडीओ और सीओ मौके पर पहुंचे. सभी पक्षों से बातचीत की और बड़ी मुश्किल से मामले को शांत कराया. हालांकि अभी भी गांव में तनावपूर्ण शांति है. मामला रविवार की रात कानपुर देहात के भोगनीपुर थाना क्षेत्र में कुसराजपुर गांव का है.
जानकारी के मुताबिक यहां गांव में तकनीकी दिक्कतों की वजह से पानी की टंकी से सप्लाई बंद है. इसके चलते दलित बस्ती पानी का संकट खड़ा हो गया है. रविवार की देर शाम दलित बस्ती का एक युवक बाल्टी लेकर पास की बस्ती में पानी भरने चला गया था. वहां उसे पानी भरने से रोक दिया गया. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. इतने में किसी ने पुलिस को फोन कर दिया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को समझने और दोनों पक्षों को समझाकर शांत करने के बजाय लाठियां भांजने लगी. इस घटना में दलित बस्ती के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
मौके पर पहुंचे एसडीएम-सीओ
देखते ही देखते मामला गहराते हुए राजनीतिक रूप लेने लगा. इसकी जानकारी होने पर एसडीएम और सीओ खुद कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और सभी पक्षों से बातचीत की. इसके बाद सभी लोगों को समझाकर शांत कराया. वहीं पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिया. उधर, पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि वह दूसरी बस्ती के लोगों को अपनी समस्या बताकर एक बाल्टी पानी देने का आग्रह कर रहे थे. इस बात पर कहासुनी हुई थी. लेकिन इतने में पहुंचे भोगनीपुर कोतवाल अमरेंद्र सिंह और उनके साथ आए सादी वर्दी में सिपाहियों ने लाठी चार्ज कर दिया.
सीओ दिया न्याय का भरोसा
बाद में मौके पर पहुंचे सीओ संजय सिंह और एसडीएम ने सभी पक्षों को शांत कराया. इस दौरान सीओ ने बताया कि दूसरी बस्ती में सरकारी नल लगे हैं, लेकिन कुछ लोगों ने इन नलों को अपनी बाउंड्री के अंदर कर लिया था. इन नलों पर रविवार की रात पानी लेने दलित बस्ती के लोग पहुंचे तो इनके बीच झगड़ा हो गया. इनमें कुछ लोग शराब के नशे में भी बहस कर रहे थे. ऐसे में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया है. उन्होंने बताया कि गांव में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.