महिला बटालियन बनाने की तैयारी कर रहा था आतंकी मोहम्मद रजा, यूपी ATS की जांच में बड़ा खुलासा

यूपी एटीएस ने मुजाहिद आर्मी चीफ मोहम्मद रजा की बड़ी साजिश का खुलासा किया है. एटीएस सूत्रों के मुताबिक वह जल्द ही 'इस्लाम की बेटियां' नाम से महिला बटालियन बनाने की तैयारी में था. वह इन लड़कियों को लव जिहाद के जरिए भर्ती कर बम पहुंचाने और टारगेट फंसाने में इस्तेमाल करना चाहता था. एटीएस अब उसके नेटवर्क और फंडिंग की जांच कर रही है.

सांकेतिक तस्वीर Image Credit:

केरल से अरेस्ट मुजाहिद आर्मी चीफ मोहम्मद रजा को लेकर यूपी एटीएएस ने बड़ा खुलासा किया है. एटीएस के मुताबिक यह आतंकी अपनी मुजाहिद आर्मी में एक महिला बटालियन बनाने की तैयारी में था. इसके लिए इसने लड़कियों की भर्ती की कोशिश भी शुरू कर दी थी. वह इन लड़कियों को इस्तेमाल अपने टारगेट को जाल में फंसाने, आसानी से टारगेट तक बम बारूद पहुंचाने आदि के काम में करने वाला था. एटीएस ने यह खुलासा मुजाहिद आर्मी के वाट्सऐप ग्रुप में तैर रहे एक पीडीएफ डाक्यूमेंट से हुआ है.

उत्तर प्रदेश में फतेहपुर के रहने वाले मुजाहिद आर्मी चीफ मोहम्मद रजा को यूपी एटीएस ने हिन्दू धर्म गुरुओं की हत्या की साजिश रचने के मामले में केरल से अरेस्ट किया था. इस समय यूपी एटीएस इस आतंकी से पूछताछ कर रही है. एटीएस इस आतंकी के नेटवर्क को खंगालने का प्रयास कर रही है. खासतौर पर यह जांचने की कोशिश हो रही है कि इसे फंडिंग कौन कर रहा था और कहां से कर रहा था. चूंकि मोहम्मद राज अपनी मुजाहिद आर्मी में युवाओं की भर्ती तो पहले से ही कर रहा था, लेकिन अब महिला बटालियन बनाने की बात पर एटीएस के भी कान खड़े हो गए हैं.

डॉक्यूमेंट में महिला बटालियन का ड्राफ्ट

एटीएस सूत्रों के मुताबिक मोहम्मद रजा ने महिला बटालियन का ड्राफ्ट तैयार कर लिया था. इस ड्राफ्ट का एक बुकलेट बनाकर पीडीएफ फार्मेट में सर्कुलेट किया जा रहा था. इस ड्राफ्ट के मुताबिक मुजाहिद अर्मी में बड़े पैमाने पर लड़कियों और महिलाओं की भर्ती करनी थी. इनमें कुछ तो वास्तविक मुस्लिम लड़कियां होंगी, वहीं बाकी हिन्दू धर्म से धर्म परिवर्तनकर मुस्लिम बनी लड़कियों को शामिल किया जाना था. इन लड़कियों का चुनाव करने के लिए लव जिहाद एवं अन्य हथकंडों का भी इस्तेमाल किया जाना था. मुजाहिद आमी में शामिल होने वाली इन लड़कियों को इस्लाम की बेटियां नाम दिया जाना था.

भूमिगत हुए रजा के कई साथी

फतेहपुर पुलिस के मुताबिक 30 सितंबर को केरल में मोहम्मद रजा की गिरफ्तारी हुई. उसके बाद से ही उसके गांव राधानगर थाना क्षेत्र के अंदौली गांव से कई युवक लापता हैं. पुलिस के मुताबिक इन युवकों को मोहम्मद रजा का साथी बताया जा रहा है. फिलहाल लोकल पुलिस भी एटीएस के साथ मिलकर इन युवकों की तलाश कर रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मोहम्मद रजा ने इन युवकों का भी ब्रेनवॉश किया था. हालांकि इन सभी को कोई जिम्मेदारी से पहले वह खुद ही पकड़ लिया गया.

इस मौलाना ने दिखाई आतंक की राह

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मोहम्मद रजा भी डेढ़-दो साल पहले तक अन्य लड़कों की तरह ही सामान्य जीवन जी रहा था. करीब डेढ़ साल पहले उसकी मुलाकात सुल्तानपुर में आयोजित एक जलसे के दौरान एक मौलाना अकमल से हुई. इसके बाद से ही उसने आतंक की राह पकड़ ली. शुरू में तो उसने केवल सोशल मीडिया के जरिए ही युवाओं को भड़काने की कोशिश कर रहा था, लेकिन करीब साल भर पहले उसने अपने मंसूबों को अंजाम देने के लिए मुजाहिद आर्मी का गठन किया. इसमें उसने अपने गांव अंदौली के अलावा अलग अलग क्षेत्र के युवाओं को भर्ती किया था.