
आजम खान-अखिलेश यादव की मुलाकात पर एसटी हसन ने बता दी दिल की बात
रामपुर में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान की मुलाकात पर सपा के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने कहा, ‘आजम खान से सबको उम्मीद है, वो सपा को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे.’ उन्होंने आजम की नाराजगी पर कहा, ‘आजम खान को नाराज होने और डांटने का पूरा हक है.’ यह बयान 2024 लोकसभा चुनावों में आजम के दबाव से एसटी हसन का टिकट कटने की घटना को ध्यान में रखते हुए आया, जिसकी कसक आज भी एसटी हसन के दिल में बाकी है.