सिक्योरिटी गार्ड से ‘फैक्ट्री मालिक’ बनने तक का सफर… जानिए एक सरकारी योजना ने कैसे बदल दी जिंदगी

कहते हैं न अगर कुछ करने का जज्बा हो तो आखिरकार मुश्किलें भी घुटने टेक ही देती हैं. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है, अमेठी के रहने वाले दिलीप कुमार ने. कुछ सालों पहले दिलीप सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे, लेकिन उन्होंने अपने स्ट्रगल से एक फैक्ट्री खड़ी कर दी और मौजूदा वक्त में उनकी कंपनी का सालाना 50 लाख का टर्नओवर है. तो आखिर ये हुआ कैसे, आपको बताते हैं.

सिक्योरिटी गार्ड से 'फैक्ट्री मालिक' बनने तक का सफर

उत्तरप्रदेश में अमेठी के छोटे से गांव के इस लड़के के लिए सिक्योरिटी गार्ड से फैक्ट्री के मालिक बनने तक का रास्ता आसान नहीं था. दिलीप कुमार ने कभी रोजगार के लिए दर दर की ठोकरें खाते फिरते थे और छोटी मोटी नौकरी कर अपने परिवार का बमुश्किल खर्चा चला पाते थे. लेकिन मौजूदा वक्त में वे सरकार की महत्वकांक्षी योजना ‘सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन’ का लाभ उठाकर खुद की फैक्ट्री का मालिक बन गए हैं. अब उनकी फैक्ट्री में दर्जनों लोग काम करते हैं और उनका सालाना 50 लाख का टर्नओवर है.

ऐसे बदली जिंदगी

अमेठी के एक छोटे से गांव रौजा के रहने वाले दिलीप कुमार कभी दिल्ली में गार्ड की नौकरी करते थे. कोरोना काल में उनकी नौकरी जाने के बाद वह कई जगहों पर भटके लेकिन नौकरी नहीं मिली. वही इसके बाद उन्होंने छोटी मोटी नौकरी करके किसी तरह गुजर बसर की. इसी दौरान उन्हें आत्म निर्भर योजना के तहत ‘प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग योजना’ के बारे में पता चला.

इसके बाद उन्होंने विभाग से सारी जानकारी इकट्ठा की और इसी योजना के तहत 10 लाख रुपए कर्ज ले लेकर अपनी मसाला- फैक्ट्री शुरु की. उनकी फैक्ट्री से गांव की दर्जनों महिलाओं को रोजगार मिला. धीरे- धीरे उनका कारोबार बढ़ने लगा और दिलीप की जिंदगी में बदलाव आने लगा.

सरकार की इस योजना से मिला फायदा

दिलीप कुमार को सरकार के आत्म निर्भर भारत के तहत सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना से जहां 10 लाख का लोन आसानी से मिला वही इस पर उनको 35 प्रतिशत की छूट भी मिल गई और आज उनकी फैक्ट्री का कुल 50 लाख का टर्न ओवर हो गया है. इस युवक ने गांव की ही महिलाओं को अपनी यूनिट में रोजगार भी दिया है, घर के कामों से निपटकर महिलाएं यहां काम करके अतिरिक्त कमाई कर पाती हैं, जिसके चलते उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार आ रहा है. इससे गांव की महिलाएं भी आत्म निर्भर बन रही हैं.

दिलीप कुमार ने ये बताया

वही कारोबारी दिलीप कुमार ने बताया की प्रधानमंत्री की इस योजना के चलते उन्हें काफी लाभ मिला है और वे बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि सरकार गरीबों को लेकर कई योजनाएं चला रही है, जिससे उनकी जिंदगी में तब्दीली आ रही है. उनका कहना है कि युवाओं को सरकार की इन योजनाओं का लाभ उठाकर आगे बढ़ना चाहिए.

वहीं उनकी फर्म में काम करने वाली गीता का कहना है कि घरेलू कामों के बाद बचे हुए वक्त में काम करके वे आत्मनिर्भरता की तरफ आगे बढ़ रही हैं.