जलती बत्ती लेकर भागा चूहा, फिर गोदाम में लगा दी आग… लाखों का सामान जलकर खाक
यूपी के गोरखपुर में एक चूहे की उछल- कूद के चलते लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. धर्मशाला बाजार की एक दुकान में नवरात्रि की पूजा के बाद एक चूहा जलती बत्ती लेकर भाग गया, जिसके बाद दुकान में आग लग गई और लाखों का नुकसान हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.

यूपी के गोरखपुर में नवरात्रि की पूजा करने के बाद जल रहे दीपक को लेकर एक चूहा भागा और फिर आग लग गई. इसके चलते वहां रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. जब पड़ोसी ने वहां धुंआ उठता देखा तो दुकान के मालिक को सूचना दी. इसके बाद तुरंत ऑनर मौके पर पहुंचा और फि फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया. करीब घंटेभर की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया. लेकिन तब तक वहां मौजूद सारा सामान जल चुका था.
1. 5 लाख का सामान हुआ खाक
जिस कारोबारी का लाखों का नुकसान हुआ है, उसने बताया कि नवरात्रि में सुबह पूजा करने के बाद वे लोग नीचे आ गए. इसी दौरान एक चूहा जल रहे दीपक की बत्ती लेकर भाग गया, जिसके चलते आग पूरे गोदाम में फैल गई और सारा सामान जल गया. ऑनर ने बताया कि उसका करीब `1.5 लाख का सामान जल गया है. हांलाकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.
पड़ोसी ने दी सूचना
जानकारी के मुताबिक गोरखनाथ थाना क्षेत्र के धर्मशाला बाजार में तिवारी हाते के सामने आनंद जायसवाल का घर और दुकान दोनों हैं. वे यहां करीब 30 सालों से कारोबार करते हैं. दुकान का गोदाम भी उसी में बना हुआ है. बुधवार की सुबह लगभग 10 बजकर 30 मिनट पर फर्स्ट फ्लोर पर पूजा करने के बाद दिया जला कर नीचे दुकान में आ गए थे. तभी कुछ देर के बाद उनके दूसरी मंजिल से धुआं निकलता दिखाई दिया. पड़ोसियों ने तुरंत इसकी सूचना उनको दी जिसके बाद उन लोगों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन आग तेजी से बढ़ने लगी. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी.
फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग
दुकान के मालिक आनंद जायसवाल ने बताया आज सुबह वह पूजा करने के बाद छत से नीचे उतरकर दुकान में चले आए थे. तभी दीपक में जल रहे बाती को लेकर चूहा भाग गया, जिससे कपड़े में आग लग गई और वह धीरे-धीरे पूरे कमरे में फैल गई. उन्होंने बताया कि लगभग डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है. गनीमत की बात यह है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.