बहराइच में फिर 2 साल की बच्ची को उठा ले गया भेड़िया, 15 दिनों में 3 मौतें
यूपी के बहराइच में आदमखोर भेड़िए का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को भेड़िए ने एक 2 साल की मासूम बच्ची पर हमला कर दिया और उसे उठाकर भागने लगा. इसी बीच घरवालों ने मासूम को बमुश्किल भेड़िए के चंगुल से छुड़ाया और अस्पताल में भर्ती कराया. पिछले 15 दिनों में हुए हमलों में 3 मौतें हो चुकी है.

यूपी के बहराइच में आदमखोर भेड़िये का आतंक दिनों- दिन बढ़ता ही जा रहा है. बीते 15 दिनों में भेड़िये के हमले से 3 मौतें हो चुकी हैं, जिसके चलते खौफ का माहौल बना हुआ है. बुधवार को एक आदमखोर भेड़िए ने 2 साल की मासूम बच्ची पर अटैक कर दिया. जिसके चलते बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई और फिर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. लगातार बढ़ती घटनाओं के बीच इलाके में दहशत का माहौल है. भेड़िए के खौफ का आलम ये है कि लोग अपने बच्चों के बाहर तक नहीं निकलने दे रहे हैं.
मां की गोद से बच्ची को ले भागा भेड़िया
जानकारी के मुताबिक ये घटना मझारा तौकली इलाके के बाबा पटाव की है. बुधवार को यहीं के रहने वाले बाबूलाल की 2 साल की बच्ची अपनी मां को गोद में लेटी हुई थी. इस बीच आदमखोर भेड़िया बच्ची को उसकी मां की गोद से उठाकर ले भागा. बच्ची को ले जाते देख उसकी मां ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद लोग अपने घरों से बाहर निकाले और भेड़िए का पीछा करना शुरू किया. तब तक भेड़िया वहां से भाग चुका था. काफी खोजबीन के बाद गांववालों को बच्ची घायल अवस्था में पड़ी मिली. आनन- फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया.
लोगों में बढ़ रहा खौफ
भेड़िए ने बच्ची को बुरी तरह से नोच डाला था. CHC कैसरगंज में भर्ती बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है. भेड़िया बच्ची का एक हाथ खा गया, इसके अलावा उसके शरीर पर गहरे जख्म मौजूद हैं. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद पुलिस और वन विभाग की टीमें फिर से एक्टिव हो गई हैं. इलाके में गश्त करके भेड़िए के स्पॉट का पता लगाया जा रहा है. फिलहाल इलाके के लोग लगातार हो रहे हमलों से दहशत में हैं और लाठी- डंडों के साथ बाहर निकल रहे हैं.