सुसाइड नोट मे लिखा “कुछ लोगों ने बहुत परेशान कर दिया हैं…” फिर कारोबारी खुद को मारी गोली
यूपी के बाराबंकी में एक कपड़ा कारोबारी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया. जान देने से पहले कारोबारी ने एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें उसने लिखा कि मैं अपने लेन-देन से परेशान हो चुका हूं, इसलिए मैं अपनी जीवनलीला स्वयं समाप्त कर रहा हूं.

यूपी के बाराबंकी में एक कारोबारी ने खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी. मरने से पहले उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें उसने कर्ज देने वालों पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और से तंग करने के आरोप लगाए. मृतक नीरज जैन लक्ष्मणपुरी कॉलोनी का रहने वाला था. कहा जा रहा है कि कर्ज के बोझ के चलते वो पिछले कुछ समय से परेशान चल रहा था. इसी दबाव के चलते उसने रविवार देर रात खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
सुसाइड नोट बरामद
जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त कारोबारी घर पर अकेला था. गोली चलने की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जब दरवाजा तोड़ा गया तो खून से लथपथ हालत में व्यापारी का शव मिला. इसके साथ ही उनका लाइसेंसी रिवॉल्वर और तीन पन्नों का सुसाइड नोट बरामद हुआ है.
सुसाइड नोट में नीरज जैन ने अपने व्यापारिक विवादों और मानसिक तनाव की पूरी कहानी बयां की है. उन्होंने लिखा कि मैं अपने लेन-देन से ज्यादा परेशान हो चुका हूं इसलिए मैं अपनी जीवनलीला स्वयं समाप्त कर रहा हूं. मेरी मृत्यु के बाद मेरे कर्ज का मेरी पत्नी और बच्चों से कोई लेना-देना नहीं है. अगर कोई उन्हें परेशान करेगा तो वही मेरी मौत का जिम्मेदार होगा.
लगाए गंभीर आरोप
सुसाइड नोट में कई व्यक्तियों पर उन्होंने गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इसमें उमाकान्त उपाध्याय, रंजीत बलराय, रंजीत शुक्ला, वीर बहादुर और शुभम वर्मा पर धोखा देने का इल्जाम लगाया गया है. इसके अलावा इस बात का भी जिक्र है कि रंजीत ने जबरन उनकी दुकान का फर्जी एग्रीमेंट कराया और उनकी पत्नी से जबरजस्ती चेक ले लिए.
मृतक ने लिखा कि उनके शरीर को मेडिकल कॉलेज में दान कर दिया जाए और आंखें जरूरतमंद को दान की जाएं. इसके साथ ही उसने अपने करीबी लोगों का आभार जताया.
पत्नी से मांगी माफी
नीरज जैन ने अपनी पत्नी पूजा और बेटी आंचल को लिखा कि अगर मुझसे कोई गलती हुई हो तो मुझे माफ कर देना. मैं अपनी आर्थिक स्थिति से परेशान होकर आत्महत्या कर रहा हूं. अगर मेरी मृत्यु के बाद कोई तुम्हें मेरे लेन-देन की वजह से परेशान करता है तो वही मेरी मौत का जिम्मेदार माना जाएगा. नगर कोतवाली पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.