संभल: मीट कारोबारी के ठिकानों पर ईडी और इनकम टैक्स की रेड, 32 गाड़ियों में पहुंचे अफसर

संभल में मीट कारोबारी हाजी ब्रदर्श के घर और फैक्ट्रीज पर ईडी और इनकम टैक्स ने छापेमारी की है. फिलहाल, घर और फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों को बाहर भी नहीं निकलने दिया जा रहा है. माना जा रहा है कि यह कार्रवाई लंबी चल सकती है.

हाजी ब्रदर्श के यहां ईडी और इनकम टैक्स की छापेमारी

संभल में इंडियन फ्रोजन फूड्स के मालिक हाजी रिजवान और इरफान के ठिकानों पर इनकम टैक्स और ईडी की टीम ने एक साथ छापा मारा. इस पूरी छापेमारी में 100 से ज्यादा अधिकारियों की टीम शामिल थी. टीम ने हाजी रिजवान और इरफान कई ठिकानों पर छापेमारी की.

पुलिस ने हाजी रिजवान और इरफान के फैक्ट्रीज के साथ-साथ दुकान पर भी छापे मारी की. जानकारी के मुताबिक सुबह ही हाजी रिजवान और इरफान के घर की घेराबंदी पीएसी ने कर दी थी. इस बीच 32 गाड़ियों से ईडी और इनकम टैक्स की टीम इनके घऱ पहुंची. फिलहाल, इनके घर पर किसी को अंदर-बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है.

लंबी चल सकती है कार्रवाई

संभल के अलावा हाजी रिजवान और इरफान के हापुड़ के ठिकानों पर भी छापेमारी जारी है. टीम ने सभी के मोबाइल, कंप्यूटर, दस्तावेज और रजिस्टर जब्त कर लिए हैं. फैक्ट्रीज और घर में मौजूद किसी भी कर्मचारी को बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है. माना जा रहा है कि यह कार्रवाई लंबी चल सकती है.

कार्रवाई को लेकर अधिकारिक बयान नहीं सामने आया है

हाजी रिजवान और इरफान के ठिकानों पर कार्रवाई को लेकर अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं सामने आया है. लेकिन माना जा रहा है कि यह कार्रवाई कर चोरी, काले धन और वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ी हो सकती है.जांच में दिल्ली, लखनऊ के अलावा मुरादाबाद की टीम भी शामिल है.

इतने पुलिस बल देखकर इलाके में मचा हड़कंप

बता दें कि इनकम टैक्स और ईडी ने इंडियन फ्रोजन फूड्स के मालिक हाजी रिजवान, इरफान के ठिकानों पर हुई छापेमारी की भनक किसी को नहीं लगने दी. ऐसे में अचानक इलाके में इतने पुलिस बल और अधिकारियों को देखकर हड़कंप मच गया. सुबह 7 बजे से शुरू हुई कार्रवाई अब तक जारी है.