“ऐसे रोक नहीं सकते, हर हफ्ते ₹25 हजार देता हूं…” गो तस्कर ने बताई मिलीभगत की पूरी कहानी

यूपी के गाजीपुर में एक गो तस्कर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह गो वंशों से भरी गाड़ियां पार कराने के बदले पुलिस को हर हफ्ते ₹25 हजार रुपए देने की बात कह रहा है. इसके बाद पुलिस और तस्करों के बीच मिलीभगत को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.

गो- तस्कर ने बताया मिलीभगत का खेत

गाजीपुर के एक गो- तस्कर को गांववालों के द्वारा पकड़े जाने के बाद उसने पुलिस और तस्करों के बीच की पूरी कहानी बयां की है. उसने कहा कि आप लोग हमें ऐसे पकड़ नहीं सकते, इसके साथ ही उसने गोवंश ले जाने के एवज में पुलिसवालों को हर हफ्ते ₹25 हजार रुपये दिए जाने की भी बात कही.

गांववालों ने पकड़ा

तस्कर को पकड़ने की यह घटना शनिवार देर रात फुंफुआव पुल के पास की बताई जा रही है. ग्रामीणों ने तीन गोवंशों से लदी एक पिकअप गाड़ी को रोका और उसके ड्राइवर को पकड़ लिया. ग्रामीणों ने पकड़े गए तस्कर से पूछताछ की और इसका वीडियो भी बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पिकअप वाहन चालक युवक ने चौंकाने वाला खुलासा किया. उसने बताया कि पिकअप फुल्ली गांव निवासी गोलू यादव की है.

हर हफ्ते ₹25 हजार

युवक ने कोतवाली में तैनात एक सिपाही को प्रति सप्ताह 25 हजार रुपये देने की बात भी बताई. उसने यह भी बताया कि वह पिछले पांच दिनों से लगातार गोवंश लदे वाहन ले जा रहा है. ग्रामीणों की सजगता से सामने आए इस मामले के बाद पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल उठे हैं. वायरल वीडियो के बाद चर्चा ये है कि क्या यह अवैध कार्य पुलिस की शह पर चल रहा है.

उठ रहे सवाल

ग्रामीणों ने तस्कर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था लेकिन बाद में पुलिस उसके फरार हो जाने की बात कह रही है. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि जब आरोपी तस्कर ने पुलिस को हर हफ्ते मोटी रकम देने की बात कही थी और गो तस्करी में मददगार बताया था तो फिर इतने गंभीर आरोपों के बावजूद ड्राइवर फरार कैसे हो गया. अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या पुलिस उसे फिर से पकड़कर ला पाएगी या फिर मामला ऐसे ही रफा- दफा हो जाएगा.