एनकाउंटर के बाद गांव पहुंचा गैंगस्टर बलराम ठाकुर का शव, लोगों ने लगाए ‘अमर रहे’ के नारे
यूपी में बुलंदशहर के कुख्यात माफिया और गैंगस्टर बलराम ठाकुर की पुलिस एनकाउंटर में मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार में 'बलराम ठाकुर अमर रहें' के नारे लगे. इस दौरान गांववालों की भारी भीड़ नजर आई. जानकारी के मुताबिक इस अपराधी के खिलाफ 40 मुकदमे दर्ज थे.

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के कुख्यात गैंगस्टर बलराम ठाकुर के अपराधों का सफर आखिरकार थम गया. गाजियाबाद पुलिस ने उसे मुठभेड़ मार गिराया. इसके बाद जैसे ही बलराम ठाकुर का शव उसके पैतृक गांव जहांगीराबाद पहुंचा तो यहां अलग ही माहौल नजर आया. गैंगस्टर के सम्मान में ‘बलराम ठाकुर अमर रहे’ और ‘बलराम ठाकुर जिंदाबाद’ जैसे नारे लगाए गए. जिस एंबुलेंस में गैंगस्टर का शव लाया जा रहा था, उसके पीछे कारों का लंबा काफिला दिखाई दिया. जैसे ही उसका शव घर पहुंचा तो मौके पर भारी भीड़ नजर आई.
एसे हुई अपराध में एंट्री
इस खूंखार गैंगस्टर की अपराध में एंट्री महज एक पारिवारिक झगड़े से हुई. जब साल 1997 में बलराम ठाकुर के साले ने उसे थप्पड़ जड़ दिए. इसके जवाब में उसने गुस्से में अपने साले की हत्या कर दी. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. लेकिन बाहर निकलते ही उसने एक कपड़ा व्यापारी का अपहरण कर मोटी फिरौती वसूली. बस यहीं से उसने अपराध की दुनिया में कदम रख दिया.

युवाओं की मदद करता था गैंगस्टर
इसके बाद बलराम ठाकुर का आपराधिक ग्राफ लगातार बढ़ता चला गया जहां उसने हत्या, लूट डकैती और फिरौती जैसी दर्जनों घटनाओं को अंजाम दिया. पुलिस रिकॉर्ड में उसके खिलाफ 40 मुकदमें दर्ज बताए जा रहे हैं. इसके बाद उसने अनिल दुजाना गैंग ज्वॉइन कर लिया. पुलिस के लिए बलराम ठाकुर काफी लंबे समय से सिर दर्द बना हुआ था. लेकिन स्थानीय स्तर पर बलराम ठाकुर की रॉबिनहुड वाली छवि के चलते उसे काफी सपोर्ट मिल रहा था.
कहा जा रहा है कि बलराम ठाकुर गरीब और युवाओं की पैसों के जरिए मदद करता था. यहीं वजह है कि उसके अंतिम संस्कार में भारी जन सैलाब उमड़ता दिखाई दिया. गाजियाबाद पुलिस ने उसे एनकाउंटर में मार गिराया और सोमवार की सुबह करीब 4:00 बजे भारी सुरक्षा के बीच उसका अंतिम संस्कार किया गया.

नारेबाजी करने वालों के खिलाफ FIR
वहीं अब गैंगस्टर बलराम ठाकुर की अंतिम यात्रा के दौरान उसके सम्मान में नारेबाजी करने वालों के खिलाफ एक्शन हुआ है. पुलिस ने गैंगस्टर के सम्मान में नारे लगाने वालों के खिलाफ FIR दर्ज की है. पुलिस ने ये कार्रवाई वायरल वीडियो के आधार पर की, जिसमें कुछ लोग ‘बलराम ठाकुर अमर रहें’, ‘हमारा ठाकुर कैसा हो बलराम ठाकुर जैसा हो’ जैसे नारे लगाते नजर आ रहे हैं.
रिपोर्ट- सुमित शर्मा