लेजर शो, आतिशबाजी, 10 लाख दीप… काशी में ऐसे मनाई जाएगी देव दीपावली

इस बार 5 नवंबर को काशी में देव दीपावली मनाई जाएगी. इसे भव्य बनाने के लिए योगी सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इस दौरान घाटों पर 10 लाख दीपक जलाए जाएंगे. इसके अलावा लेजर शो, आतिशबाजी और भी बहुत कुछ देखने को मिलने वाला है. आखिर इस बार काशी में देव दीपावली की कैसी हैं तैयारियां, आपको बताते हैं.

दीपों से जगमग होगी काशी

देव दीपावली वाराणसी में बेहद धूमधाम से मनाई जाती है. इस दौरान काशी के घाटों पर देश- विदेश से लाखों लोग जमा होते हैं. योगी सरकार इस बार देव दीपावली को भव्य बनाने की तैयारियों में जुट गई है. देव दीपावली 5 नवंबर को मनाई जाएगी. इस मौके पर वाराणसी के घाट, 10 लाख से अधिक दीपों से जगमग होंगे.

इनमें करीब एक लाख दीपक गाय के गोबर से बनाए जाएंगे. प्रशासन ने यह कदम पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए उठाया है. इस दौरान काशी के घाटों को भव्य तरीके से सजाया जाएगा. इसे देखने के लिए बड़ी तादाद में विदेशी मेहमानों के भी काशी पहुंचने की संभावना है.

10 लाख दीपों से जगमग होंगे घाट

देव दीपावली में घाटों पर लेजर शो और ग्रीन आतिशबाजी भी देखने को मिलेगी. योगी सरकार ने इसे भव्य बनाने की तैयारियां तेज कर दी हैं. ये तैयारियां सरकार और जनसहभागिता दोनो स्तरों पर हो रही हैं. 10 लाख से अधिक दीप घाटों, तालाबों और कुंडों पर जगमगाते नजर आएंगे. देव दीपावली को योगी सरकार ने प्रांतीय मेला के तौर पर घोषित कर रखा है.

पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक दिनेश कुमार ने बताया कि देव दीपावली पर 10.10 लाख दीपों से गंगा के घाटों को सजाया जाएगा. इनमें से कुछ डिजाइनर दीप भी होंगे. एक लाख दीप गायों के गोबर से बने होंगे. इसके अलावा घाटों की बड़े पैमाने पर साफ़-सफाई की जा रही है. गंगा घाटों को फसाड लाइट और इलेक्ट्रिक लाइटों के जरिए भी सजाया जाएगा.

गंगा महोत्सव भी है खास

पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक के मुताबिक देव दीपावली से पहले 1 से 4 नवंबर तक राजघाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम “गंगा महोत्सव” का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा चेत सिंह घाट पर लेज़र शो के जरिए काशी से जुड़ी धार्मिक कहानियां दिखाई जाएंगी. गंगा पार रेती पर पॉल्यूशन फ्री ग्रीन आतिशबाजी का भी शो होगा. जिसके जरिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जाएगा. इसके अलावा सरकार लोगों की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम कर रही है.