पहले यौन शोषण फिर धर्मांतरण… देवरिया में EG मार्ट के संचालक उस्मान गनी पर एक्शन

देवरिया में यौन शोषण और धर्मांतरण के आरोपों के चलते EG मार्ट के संचालक उस्मान गनी पर कार्रवाई हुई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके मार्ट को भी सील कर दिया गया है. वहीं इस मामले में आरोपी उसकी पत्नी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

आरोपी अरेस्ट Image Credit:

यूपी के देवरिया में यौन शोषण और धर्मांतरण के आरोपों के चलते SS मॉल और EG मार्ट के मालिक उस्मान गनी पर कार्रवाई हुई है. पुलिस ने उसे अरेस्ट किया है. आरोप है कि आरोपी ने मॉल में काम करने वाली एक युवती का यौन शोषण करके धर्मांतरण के लिए दबाव बनाया. इन्हीं आरोपों के चलते उसके खिलाफ कोतवाली थाने में FIR दर्ज हुई थी. इसके अलावा मॉल के मैनेजर द्वारा युवती का पूरे परिवार के साथ धर्मांतरण कराने का भी मामला सामने आया.

और भी कई मामले

इसके बाद तीसरा मामला मॉल संचालक के साले का सामने आया. आरोप है कि गौहर अली ने पहले एक हिन्दू को अपने प्रेम जाल में फंसाया फिर बहला- फुसलाकर कर उसका धर्म परिवर्तन करा दिया और शादी कर ली. पीड़िता के पिता का कहना है कि उनकी बेटी का नाम बदलकर सलमा रख दिया गया है.

आरोपी अरेस्ट

इधर धर्मांतरण के मामले सामने आने के बाद फरार संचालक, उसकी पत्नी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही थी.
पुलिस ने EG मार्ट को सील करते हुए नोटिस चस्पा कर दिया, इसके साथ ही पुलिस की तैनाती कर दी गई. वहीं पुलिस ने आरोपी उस्मान गनी को सोमवार को लखनऊ से अरेस्ट कर जेल भेज दिया.

EG मार्ट भी सील

इसे लेकर देवरिया के SP विक्रांत वीर का कहना है कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. इस मामले में एक और आरोपी महिला की तलाश में टीमें लगी हुई.