निकाह का जश्न और दावत में बीफ कोरमा, अलीगढ़ के मैरिज हाल में हंगामा; बुलानी पड़ी पुलिस
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक निकाह समारोह में बीफ कोरमा परोसने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया. हिंदू संगठनों ने धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया, जिससे मैरिज हॉल में तनाव बढ़ गया. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले आई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रविवार को एक निकाह समारोह में बड़ा बवाल हुआ. यहां खाने के स्टॉल पर एक डिस बीफ कोरमा का था. इसे देखते ही हिंदू संगठन के लोग भड़क गए. नौबत मारपीट तक की बन गई. आखिर में बवाल बढ़ने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले आई. इस संबंध में हिंदू संगठनों की ओर से पुलिस में धार्मिक भावनाएं भड़काने और मारपीट के आरोप में तहरीर दी गई है. हालांकि अभी तक पुलिस ने इस मामले में ना तो मुकदमा दर्ज किया है और ना ही कोई गिरफ्तारी की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामला अलीगढ़ में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शहनाई मैरिज होम का है. पुलिस के मुताबिक इस मैरिज होम में रविवार को एक निकाह समारोह का आयोजन किया गया था. यहां ज्यादातर मुस्लिम समाज के ही लोग आए थे. हालांकि इन्हीं में कुछ हिंदू भी पहुंचे थे. इस दौरान खाने के स्टॉल पर तरह तरह के तीखे और मीठे डिस रखे थे और उनके नाम का भी बोर्ड लगा था. इसी में एक जगह मीट ग्रेवी डोंगा के बराबर में (बीफ कोरमा) लिखा बोर्ड था. जिसे देखकर समारोह में आया हिंदू मेहमान भड़क गया.
गोमांस बताकर किया हंगामा
उसने इसे गाय का मांस बताते हुए विरोध करना शुरू किया. आरोप है कि इस दौरान कैटरिंग के लोगों ने उसके साथ हाथापाई की. इतने में सूचना मिलने पर हिंदू संगठन के लोग भी पहुंच गए. देखते ही देखते मौके पर जोरदार हंगामा खड़ा हो गया. विरोध तेज होने पर भाजपा युवा मोर्चा (युवा भाजपा) के नेता शगुन मौके पर पहुंचे. इसके बाद हिंदू संगठनों ने स्टॉल पर तोड़फोड़ की. इससे माहौल बिगड़ने लगा. इसकी जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद पुलिस दोनों पक्षों के प्रमुख लोगों को थाने ले गई.
जांच में जुटी पुलिस
सीओ तृतीय सर्वम कुमार की निगरानी में पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बीजेपी नेता सगुन ने समारोह में परोसे गए मीट को गोमांस बताते हुए फोरेंसिक जांच की मांग की. इसके साथ ही मारपीट के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की. कहा कि यह जान बूझकर हिंदू समाज के लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़काने की कोशिश की गई है. हिंदूवादी नेता अमित कुमार ने कहा कि शहनाई मैरिज होम एक लोकप्रिय वेन्यू है. यहां सभी समुदायों के आयोजन होते हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश में गोहत्या और बीफ बिक्री/परोसने पर प्रतिबंध है. बावजूद इसके कार्यक्रम में बीफ परोसा गया है.
