काट दी जाएगी वो जीभ, जो बोलेगी बाबरी… ये क्या बोल गए बजरंगदल के नेता? शुरू हुआ बवाल

बजरंग दल की तरफ से अयोध्या में 06 दिसंबर बाबरी विध्वंस की बरसी को शौर्य दिवस के तौर मनाने की तैयारी चल रही है. इस दौरान अयोध्या में एक शौर्य संचलन यात्रा भी बजरंग दल की तरफ से निकाली गई. इस यात्रा के दौरान बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दोनौरिया ने एक विवादित बयान दे दिया है.

बजरंग दल लीडर नीरज दौनेरिया Image Credit:

बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जो जीभ बाबरी बोलेगी वो जीभ काट दी जाएगी. नीरज दौनेरिया ने यह बयान राम नगरी अयोध्या में एक शौर्य संचलन यात्रा कार्यक्रम दौरान दिया. इसके अलावा उन्होंने मौलाना मदनी के मुस्लिमों को बदनाम करने के लिए जेहाद शब्द का इस्तेमाल हो रहा वाले बयान पर भी करारा पलटवार किया.

अयोध्या में राम कथा पार्क से राम जन्मभूमि तक शौर्य संचलन यात्रा निकाली गई. इसमें हजारों की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए. यात्रा लता मंगेशकर चौक होते हुए राम जन्मभूमि के निकासी द्वार अंगद टीले पर जा कर पूरी हुई.

बजंरग दल कार्यकर्ताओं की चल रहे स्पेशल ट्रेनिंग

बता दें कि बीते कई दिनों से देश के कोने कोने से बजरंग दल के कार्यकर्ता और पदाधिकारी अयोध्या पहुंचे हैं. अयोध्या धाम के श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की तरफ से बाग विजेश स्थित तीर्थ क्षेत्र पुरम में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही है.

तीर्थपुरम क्षेत्र में आम जनमानस की एंट्री नहीं

तीर्थ क्षेत्र पुरम में आम जनमानस के प्रवेश की अनुमति नहीं है. यहां प्रवेश के लिए पहले आपको यहां पर उपस्थित पदाधिकारी से विशेष अनुमति लेनी पड़ेगी. यहां पर 24 घंटे प्राइवेट सुरक्षा कर्मी गेट पर तैनात किए गए हैं. तीर्थ क्षेत्र पुरम के चप्पे चप्पे पर तीसरी आंख यानी सीसीटीवी का पहरा रहता है.

मंदिर बनाने का संकल्प पूरा हुआ: नीरज दौनेरिया

बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने कहा कि 06 दिसंबर 1992 गीता जयंती के दिन सामूहिक हिंदू युवाओं ने बाबरी विध्वंस करके 500 साल के कलंक के टीके का विध्वंस करके एक शौर्य दिवस के रूप में स्थापना किया था. हमने जो संकल्प लिया था रामलाल हम आएंगे मंदिर भव्य बनाएंगे. वह संकल्प पूरा हुआ है. वह संकल्प आकर लेकर साकार रूप धारण किया है.

नीरज दौनेरिया ने कहा कि आज हमने भारत के राष्ट्रीय हिंदू स्वाभिमान को गौरवान्वित करने का कार्य किया है. ध्वज पताका फहराने का एक संकल्प पूरा हुआ है. अब अयोध्या के बाद मथुरा और काशी की बारी है. उन्होंने आगे कहा कि हमारा काम अभी पूरा नहीं हुआ है जो भी आक्रांताओं का महिमा मंडन करेगा ऐसे लोगों को पूरे देश में बजरंग दल सबक सिखाने का काम करेगा.

मौलाना मदनी के बयान पर भी किया पलटवार

नीरज दौनेरिया मौलाना मदनी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भारत के अंदर मुस्लिमें पर जुल्म नहीं हो रहे हैं. जुल्म ऐसे लोग कर रहे हैं जो पढ़े लिखे डॉक्टर हैं लेकिन बम लगाकर फट जा रहे हैं. भारत में रहने के बावजूद भारत के खिलाफ षडयंत्र कर रहे हैं. ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने मदनी और देवबंद की जांच की भी मांग की है.