“BJP और RSS फैला रहे दहशत…” सपा विधायक सुरेश यादव का बयान

यूपी के बाराबंकी से सपा विधायक सुरेश यादव ने RSS और BJP को दहशत फैलाने वाला बताया है. सपा MLA ने कहा कि बीजेपी और संघ समाज में भाईचारे को खत्म करके डर का मौहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने ये बातें मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ चाय पर चर्चा के दौरान कहीं.

सपा विधायक ने BJP को बताया दहशत फैलाने वाला

बाराबंकी में सपा विधायक सुरेश यादव ने बीजेपी और आरएसएस को दहशत फैलाने वाला बताया है. सपा विधायक ने कहा कि बीजेपी समाज के भाईचारे को खत्म करके डर का माहौल पैदा करना चाहती है. बीजेपी, आरएसएस की ही पार्टी है. दोनो का पूरा काम एक ही जगह से होता है. आज समाज में भाईचारे को खत्म करके, डर का माहौल बनाया जा रहा है. सपा विधायक के इस बयान के बयान के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है.

सपाइयों को लेकर विधायक ने कहा कि पहले समाजवादी वाले लोग मुश्किलों में भी चैन से रहते थे. परेशानियों के बावजूद समाज में शांति थी. न अच्छे घर थे, न अच्छे रास्ते, बिजली तक नहीं थी, फिर भी समाज में भाईचारा कायम था. लेकिन आज सभी सुविधाएं मौजूद हैं लेकिन समाज में नफरत फैलाई जा रही है.

बीजेपी और आरएसएस पर ये आरोप

विधायक सुरेश यादव यहीं नहीं रुके. उन्होंने बीजेपी को ‘दहशतगर्द’ तक बता डाला. इसके अलावा उन्होंने आरएसएस पर भी निशाना साधा. उनका ये बयान ऐसे समय में आया है जब आरएसएस अपनी 100 वीं वर्षगांठ पर शताब्दी समारोह प्रदेशभर में जोरों- शोरों से मना रही है.

मुस्लिम समुदाय के बीच कहीं ये बातें

यह बयान शनिवार शाम को बाराबंकी शहर के दयानंद नगर मोहल्ले में ‘मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ चाय पर चर्चा’ के दौरान दिया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे. सपा विधायक के इस बयान के चलते राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. ऐसा पहली बार नहीं है, जब सुरेश यादव ने बीजेपी को लेकर आपत्तिजनक बयानबाजी की हो, इसके पहले भी वे भाजपा को आतंकी संगठन बता चुके है, लेकिन बाद में उन्होंने अपने इस बयान के बाद माफी भी मांगी थी.

अब देखना ये होगा कि संघ और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाने के बाद वे पहले की तरह फिर अपने बयान को लेकर माफी मांगते हैं या नहीं.