पत्नी ने रची थी साजिश, प्रेमी से चलवाई पति पर गोली; रिंकू हत्याकांड में बड़ा खुलासा
गोंडा पुलिस ने रिंकू हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया है. जांच में पता चला कि प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी. यह मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के रफायतपुर गांव का है. पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी थी. पत्नी ने वारदात को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस की गहन छानबीन ने साजिश को बेनकाब कर दिया.
यह मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के रफायतपुर गांव का है. जहां मृतक रिंकू की हत्या रात करीब 9 बजे रफायतपुर भट्टे के पास मोड़ पर की गई. हमलावर ने पीछे से रिंकू की बाइक को ओवरटेक किया और करीब से गोली मार दी, जो उसके सीने के आर-पार हो गई थी. पुलिस मात्रा दो दिनों में मामले की तह तक पहुंच गई.
पूछताछ में पत्नी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया
एसपी ग्रामीण अमृत जैन ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में सोमवार को प्रेस वार्ता में हत्याकांड का पूरा ब्यौरा साझा किया. जांच में सामने आया कि हत्या की साजिश रचने वाली मृतक की पत्नी ही थी. कॉल डिटेल्स और परिजनों के शक पर उसे हिरासत में लिया गया. जहां पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
पुलिस के मुताबिक, रिंकू की पत्नी के संबंध गांव के ही व्यक्ति अजीत से हो गए थे. प्रेम प्रसंग में बाधा बने पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने अजीत को उकसाया. अजीत ने ही गोली चलाई, जबकि पत्नी ने पूरी साजिश रची. दोनों के बीच लंबे समय से अवैध संबंध चल रहे थे, जो हत्या का मुख्य कारण बने.
कॉल रिकॉर्ड्स से खुला राज, दोनों आरोपी को जेल
गोंडा पुलिस और SOG की टीम ने मात्र दो दिनों में मामले की तह तक पहुंच गई. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया गया. दोनों को कोतवाली थाने में हत्या (IPC धारा 302) और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के द्वारा जेल भेज दिया गया है.
एसपी ग्रामीण अमृत जैन ने कहा कि यह प्रेम प्रसंग का काला परिणाम है. पुलिस सतर्कता से दो दिनों में सुलझा लिया. परिजनों की शिकायत पर तुरंत जांच शुरू की गई. कॉल रिकॉर्ड्स से अजीत के साथ पत्नी के लगातार संपर्क की पुष्टि हुई. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं और परिवार टूट रहे हैं.