तालाब में मिला BJP बूथ अध्यक्ष का शव, गुस्साई पत्नी ने फाड़ दी कोतवाल की वर्दी

यूपी के हरदोई में बीजेपी बूथ अध्यक्ष की एक तालाब में लाश मिली है. बीयर बार में मारपीट के बाद वो कई दिनों से गायब था. इधर बूथ अध्यक्ष की गुस्साई पत्नी कोतवाल से भिड़ गई और वर्दी के स्टार नोच लिए. पीड़ित परिवार से मिलने यूपी की कैबिनेट मंत्री रजनी तिवारी पहुंची और कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया.

बीजेपी बूथ अध्यक्ष का शव तालाब से बरामद

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक तालाब से BJP बूथ अध्यक्ष का सड़ा हुआ शव बरामद हुआ है. इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. वो पिछले 9 दिनों से लापता थे. इसके बाद 4 लोगों पर अपहरण करके हत्या करने का आरोप लगाया गया था. परिजनों का कहना है कि पुलिस के कोई ठोस एक्शन नहीं लिया. शव मिलने के बाद मौके पर भारी हंगामा देखने के मिला.

मृतक की गुस्साई पत्नी के द्वारा शाहाबाद कोतवाली के कोतवाल की वर्दी भी फाड़ने की बात सामने आई है. हंगामे के बाद BJP विधायक और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री रजनी तिवारी ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी.

ऐसे शुरू हुआ मामला

ये पूरा मामला शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के निवाड़ी तालाब के बीयर बार से शुरू हुआ. बीयर बार में उसकी कुछ लोगों से कहासुनी हो गई थी. देखते ही देखते ये कहासुनी मारपीट में बदल गई. इसी के बाद से BJP बूथ अध्यक्ष शैलेंद्र उर्फ गौरी लापता थे. अब 9 दिनों बाद उनका सड़ा हुआ शव बरामद हुआ है. परिजनों ने शैलेंद्र की पहचान उसके कपड़ों से की.

शव मिलने के बाद परिवार वालों का रो- रोकर बुरा हाल है. मृतक की पत्नी ने बताया कि बीयर बार में मारपीट के बाद शैलेंद्र लापता चल रहे थे. 4 लोगों के खिलाफ अपहरण और हत्या करने की आशंका को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी लेकिन पुलिस ने मामले में कोई कार्यवाई नहीं की.

मंत्री ने परिवार से की मुलाकात

इधर बीजेपी के जिला अध्यक्ष अजीत सिंह ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की. मामले में कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई है. वहीं यूपी सरकार में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने भी मौके पर पहुंच कर पारिजनों को सांत्वना दी. उन्होंने परिजनों को कड़ी कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया है.

ASP ने ये बताया

हरदोई के ASP मार्तंड सिंह ने बताया कि घटना के बाद परिजनों ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. मामले में कई लोगों से पूछताछ भी की गई थी. शुक्रवार को शव तालाब से मृतक का शव बरामद हुआ है. शव को कब्जे में लेते हुए कानूनी कार्यवाही की जा रही है.