पहले बहराइच और अब कासगंज में इस जानवर की दहशत, रामलीला में घुसकर 8 लोगों को नोच डाला
यूपी के कासगंज में सियारों के हमलों के चलते लोग डर के साए में हैं. शुक्रवार की रात यहीं के लहरा गांव में चल रही रामलीला में एक सियार घुस गया और उसने 8 लोगों को जख्मी कर दिया. इसके अलावा सियार के हमले में मवेशियों को भी नुकसान पहुंचा है.

यूपी के कासगंज में सियार के हमले के चलते 8 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही सियार ने वहां मौजूद मवेशियों पर भी हमला किया है. ये घटना सोरों कोतवाली क्षेत्र में हुई. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात यहीं के लहरा गांव में चल रही रामलीला के दौरान एक जंगली सियार अचानक पांडाल में घुस आया और वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया.
इस हमले में तीन वृद्ध महिलाओं सहित कुल 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में तीन बच्चे भी शामिल बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गांववालों ने ये बताया
गांववालों ने बताया कि लहरा गांव में हर साल की तरह इस बार भी रामलीला हो रही थी. शुक्रवार को मंच पर रामलीला का मंचन हो रहा था और इस दौरान वहां बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे. तभी अचानक एक जंगली सियार पांडाल में भीड़ के बीच घुस आया और बेकाबू होकर 8 लोगों को बुरी तरह से नोच डाला.
सियार के हमले में गांव के जो लोग घायल हुए हैं, उनमें 45 साल की मायावती, 60 साल के राधे, उनकी पत्नी, चार साल की मासूम बच्ची रश्मी, 40 वर्षीय राकेश, 45 वर्षीय होरीलाल, 9 साल के प्रशांत, 16 वर्षीय अंकित और 50 वर्षीय अजीत लहरा शामिल हैं. हमले के चलते वहां चीख-पुकार मच गई, शोर सुनकर लोगों ने किसी तरह सियार को भगाया.
पुलिस कराया भर्ती
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल सोरों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया, प्राथमिक उपचार के बाद वहां से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. स्थानीय लोगों के की मानें तो इलाके में आए दिन जंगली जानवरों की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. इसे लेकर गांववाले वन विभाग से क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने और जंगली जानवरों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं.