फर्जी रनिंग, फिजिकल और मेडिकल… फिर NCC छात्रा को पहना दी सेना की वर्दी, शातिरों ने ऐसे की लाखों की ठगी

यूपी के महराजगंज में सेना में नौकरी के नाम पर एक NCC छात्रा से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. शातिरों ने पहले उसे भरोसे में लेकर फर्जी तरीके से रनिंग, फिजिकल और मेडिकल कराया फिर उसे सेना की वर्दी पहना दी. गांव पहुंचने पर छात्रा का जोरदार स्वागत भी हुआ, लेकिन जब उसे सच्चाई पता चली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.

NCC छात्रा से नौकरी के नाम पर ठगी

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में 12वीं क्लास में पढ़ने वाली एक NCC छात्रा को सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक धोखाधड़ी की ये घटना अगस्त में हुई. सेना में नौकरी दिलाने का झांसा देकर पहले छात्रा को पहले महराजगंज से गोरखपुर बुलाया गया. इसके बाद उसे राजस्थान के पुष्कर ले जाया गया.

ये सब उसे NCC कैंप के दौरान मिले दो युवकों ने किया. आरोपियों ने छात्रा को भरोसा दिलाया कि वे उसे सेना में भर्ती करा देंगे. इसके बदले 2.70 लाख रुपए की मांग की गई. इसके बाद शातिरों ने छात्रा की फर्जी तरीके से रनिंग, मेडिकल करवाने के बाद जॉइनिंग लेटर थमा दिया और ₹2.70 लाख घूस की मांग की.

पीड़िता ने ये बताया

जानकारी के मुताबिक पीड़ित NCC छात्रा यहीं के डोमा की रहने वाली है और कृषक इंटर कॉलेज की 12वीं क्लास की छात्रा है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि अगस्त में मठलार सलेमपुर में फायरिंग ट्रेनिंग कैंप के दौरान उसकी मुलाकात धीरज नाम के एक शख्स से हुई थी. धीरज ने उससे कहा कि उसकी ट्रेनिंग अच्छी है इसी वजह से वह उसे सेना में भर्ती करा देगा.

छात्रा भी आरोपी युवक के झांसे में आ गई. जैसे ही सितंबर में उसकी ट्रेनिंग खत्म हुई, धीरज ने उसे गोरखपुर बुला लिया और वहीं उसे सेना की वर्दी दे दी गई. इसके दो दिन बाद फर्जी रनिंग और मेडिकल कराने का भी नाटक किया गया. फिर उसने ₹2.70 लाख रुपए की मांग गई.

दिया फर्जी जॉइनिंग लेटर

आरोपियों ने छात्रा से कहा जब वो पूरे रुपए चुका देगी तो उसे जॉइनिंग लेटर मिल जाएगा. इसके बाद जब वो पैसे देने को तैयार हो गई तो आरोपी धीरज और उसके साथी, छात्रा को राजस्थान के पुष्कर ले गए. जहां अंगद मिश्रा ने पैसे देने पर पक्का जॉइनिंग लेटर देने की बात कही. इसके बाद छात्रा को फर्जी जॉइनिंग लेटर दे दिया गया. जब वो सेना की वर्दी में अपने गा्ंव पहुंची तो गांववालों ने गाजे- बाजे के साथ फूलमालाओं से उसका जोरदार स्वागत किया.

देशभक्ति के गीत बजाते हुए उसे पूरे इलाके में घुमाया गया. लेकिन जब इस फर्जीवाड़े की सच्चाई सामने आई तो उसके होश उड़ गए. इसके बाद आनन- फानन में निचलौल थाने में आरोपी धीरज और अंगद मिश्रा के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी जैसे आरोपों के तहत मुकदमा दर्ज कराया है.