टीम को जिताया लेकिन खुद हार गया… लॉस्ट बॉल फेंकते ही मुरादाबाद में बॉलर ने तोड़ दिया दम
यूपी में क्रिकेट मैच के दौरान एक तेज गेंदबाज की जान चली गई. ये घटना मुरादाबाद और संभल की टीमें के बीच चल रहे मैच के दौरान तब हुई, जब गेंदबाज ने आखिरी बॉल फेंकी और उसकी तबियत बिगड़ गई. इसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

यूपी के मुरादाबाद के बिलारी क्षेत्र में रविवार को एक क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक तेज गेंदबाज की जान चली गई. ये टूर्नामेंट मुरादाबाद और संभल की टीमों के बीच हो रहा था. मुकाबले में आखिरी बॉल फेंकते ही तेज गेंदबाज अहमर खान की तबीयत बिगड़ गई और फिर कुछ ही देर में उनकी जान चली गई.
टीम को जीत दिला गए अहमर खान
जानकारी के मुताबिक यह घटना बिलारी के शुगर मिल मैदान में हुई, जहां यूपी वेटरन्स क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया था. आखिरी ओवर में संभल की टीम को जीत के लिए चार गेंदों में 14 रन बनाने बाकी थे. जबकि मुरादाबाद टीम की ओर से गेंदबाज अहमर खान बॉलिंग कर रहे थे. उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को 11 रनों से जीत दिलवा दी.
लेकिन जब अहमर अंतिम गेंद फेंक रहे थे, तभी उनकी सांसें तेज हो गईं और वे मैदान में ही गिर पड़े. धीरे- धीरे उनकी तबीयत और बिगड़ने लगी. मौके पर मौजूद खिलाड़ियों ने CPR देकर उन्हें संभालने की कोशिश की. इसके बाद उन्हें एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
खिलाड़ियों ने जताया दुख
अहमर खान मुरादाबाद की वेटरन्स क्रिकेट टीम के अच्छे खिलाड़ियों में गिने जाते थे और कई सालों से सक्रिय रूप से क्रिकेट से जुड़े हुए थे. उनकी मौत की खबर सुनकर खिलाड़ियों के बीच मातम पसर गया. मैच जीतने की खुशी कुछ ही पल में गम में बदल गई. साथी खिलाड़ियों ने उनकी मौत पर अफसोस जाहिर किया है.
इसके अलावा टूर्नामेंट आयोजकों ने खिलाड़ी की मौत पर गहरा दुख जताया. खिलाड़ियों का कहना है कि टूर्नामेंट के दौरान मौके पर प्राथमिक चिकित्सा सेवाओं के साथ- साथ डॉक्टरों की एक टीम भी मौजूद होनी चाहिए, जिससे आपात स्थिति में खिलाड़ियों को तुरंत मेडिकल सेवाएं मुहैया कराई जा सकें.