इस शहर में 49 हजार लोगों को मिलेगा अपना घर, ₹36 हजार/वर्ग मीटर होगा रेट
यूपी के मुरादाबाद में 1250 हेक्टेयर एरिया में शिवालिक टाउनशिप बनाने की प्लॉनिंग है. इस योजना के तहत करीब 49 हजार लोगों को घर मुहैया कराया जाएगा. इसकी कीमतें ₹36000/वर्ग मीटर रहने वाली हैं. इसके लिए मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (MDA) ने पहले चरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में एक नई टाउनशिप की योजना की प्लॉनिंग है. जिसके तहत 49 हजार लोगों को आधुनिक सुविधाओं वाले घर मुहैया कराए जाएंगे. इसकी कीमतें ₹36000/वर्ग मीटर होने वाली हैं. इस टाउनशिप को नोएडा और गुरुग्राम की तर्ज पर विकसित किया जाएगा.
इस परियोजना से न केवल शहर में बड़े पैमाने पर नए घरों को बनाया जाएगा बल्कि बेहतर कनेक्टिविटी के साथ- साथ आधुनिक सुविधाएं भी मिलेंगी. इसके पहले चरण में मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (MDA) ने जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
200 करोड़ रुपए मंजूर
शिवालिक टाउनशिप योजना अब तक की सबसे बड़ी रेजिडेंशियल परियोजना है. जिसे करीब 1250 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित किया जाएगा. यह मुरादाबाद की मौजूदा बड़ी योजनाओं काफी बड़ा है. MDA बोर्ड ने इसे 2023 में मंजूरी दी थी, लेकिन इसे लेकर हाल ही में सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था.
अगस्त में 200 करोड़ रुपये की मंजूरी मिलने के बाद मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत जमीन अधिग्रहण की शुरुआत हो चुकी है. इसके पहले चरण में तीन गांवों की जमीनें भी खरीदी जा चुकी है. MDA के अफसरों का कहना है कि इस प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही है.
बनेंगे 49 हजार नए घर
इस टाउनशिप योजना का मकसद करीब 49 हजार लोगों को घर की सुविधा मुहैया कराना है. इसके अलावा यहां नॉलेज सिटी, मेडिसिटी, स्पोर्ट्स सिटी, हैंडीक्राफ्ट सिटी और मेगा फूड पार्क जैसी व्यवस्थाएं भी देखने को मिलेंगी. MDA ने इसके लिए सोनकपुर, शाहपुर तिगरी, भीमाठेर, रसूलपुर सुनवाती, डिडोरा, डिडोरी, लोदीपुर, चौधरपुर, खदाना और सलेमपुर गांवों की जमीनें चिह्नित की हैं. हालांकि शुरुआती फेज में किसानों ने से बातचीत करके जमीनें खरीदी गई हैं, लेकिन अभी बड़े पैमाने पर भूमि अघिग्रहण की प्रक्रिया होनी है.
ये होगीं कीमतें
दिल्ली मार्ग को कांड रोड से जोड़ने वाली 24 मीटर चौड़ी सड़क के पास सह्याद्री टाउनशिप (सोनकपुर योजना) में तो प्लॉट की बिक्री भी चालू हो गई है. यहां आवासीय प्लॉट 36 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर और व्यावसायिक प्लॉट 72 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से बेचे जा रहे हैं. इस योजना से न केवल मुरादाबाद के शहरीकरण को बढ़ावा मिलेगा बल्कि स्थानीय रोजगार और कारोबार में बढ़ोत्तरी होगी. जानकारों का कहना है कि इस टाउनशिप के चलते यहां निवेश भी बढ़ सकता है.
ऐसा अनुमान है कि इस प्लॉनिंग के चलते युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. जिसके चलते आने वाले समय में यहां स्थानीय आर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी.