नवरात्रि पर UP को मिलेंगी 200 नई AC बसें, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने किया ऐलान

नवरात्रि के मौके पर प्रदेश को बड़ा तोहफ़ा मिलने वाला है. परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने ऐलान किया है कि वे नवरात्रि में 200 नई AC बसों की सेवा शुरू करने वाले हैं. परिवहन विभाग की इस पहल के चलते बड़े पैमाने पर प्रदेश में आवाजाही की सुविधाएं आसान होने वाली हैं.

200 AC बसों की सौगात

नवरात्रि के मौके पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रदेशवासियों को एक तोहफा देने जा रहा है. यूपी सरकार में परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने ऐलान किया है कि प्रदेशभर में 200 नई AC बसों की सेवा शुरू की जाएगी.
मंत्री ने बताया कि सभी बसें अत्याधुनिक तकनीक से लैस हैं. इनमें आरामदायक सीटें मौजूद हैं, जिससे लंबी दूरी का सफर करने में को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.

सीएम योगी का आभार जताया

परिवहन मंत्री ने बताया कि बहुत जल्द ये सभी बसें प्रदेशभर की सड़कों पर दौड़ती नज़र आएंगी. परिवहन विभाग की इस पहल का मकसद यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक और आधुनिक परिवहन सुविधा मुहैया कराना है. इसके लिए परिवहन मंत्री सीएम योगी को धन्यवाद देते हुए उनका आभार जताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ से नवरात्रि के पावन अवसर पर जनता को यह सौगात दी जा रही है.

2022 से अब 5 हजार बसों की सौगात

योगी सरकार की मंशा लोगों को बेहतर और आरामदायक यात्रा की गारंटी देना है. परिवहन मंत्री के मुताबिक जब 2022 से उन्होंने विभाग का कार्यभार संभाला है, तब से लेकर अब तक वे यूपी को 5000 से अधिक बसों की सौगात दे चुके हैं. जिससे प्रदेशभर में आवाजाही की सुविधा में बड़े पैमाने पर विकास हुआ है. इस सुविधा का सबसे ज्यादा फायदा आम जनता को मिल रहा है.

होगी सुविधाजनक यात्रा

मंत्री दयाशंकर सिंह परिवहन के क्षेत्र में केवल इंफ्रास्टेक्चर को बढ़ाने में ही नहीं बल्कि व्यवस्थाओं को सही ढ़ंग से लागू करवाने के लिए भी जाने जाते हैं. कई मौकों पर निरीक्षण के दौरान खराब व्यवस्थाओं के चलते मंत्री को लापरवाह अफसरों पर भड़कते देखा जा चुका है. कई मौकों पर वे परिवहन व्यवस्था के सही ढ़ंग से संचालन को लेकर बात करते नजर आते हैं. फिलहाल इतनी बड़ी तादाद में AC बसों के चलने से प्रदेश के सभी जिलों को सुविधाजनक यात्रा की सौगात मिलने वाली हैं.