पंचायत चुनाव से पहले प्रशासन की उड़ी नींद! 1192 ग्राम पंचायतों में 10 लाख से ज्यादा डुप्लीकेट वोटर
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव से पहले वोटर लिस्ट में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. गोंडा जिले की 1192 ग्राम पंचायतों में 10 लाख से ज्यादा डुप्लीकेट मतदाता चिह्नित किए गए हैं. परसपुर और मनकापुर इसमें सबसे आगे है. गोंडा ADM ने तत्काल प्रभाव से घर-घर जाकर वोटर सत्यापन का आदेश दिया है.
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बीच, वोटर लिस्ट में बदलाव ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. SIR के बाद जारी वोटर लिस्ट में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. इसके मुताबिक, अकेले गोंडा जिले में 10 लाख से ज्यादा डुप्लीकेट वोटर मिले हैं. गोंडा ADM ने अब जिले में घर-घर जाकर वोटर वेरिफ़िकेशन का आदेश दिया है.
चुनाव आयोग की ओर से सात जनवरी को जारी डुप्लीकेट वोटर लिस्ट के मुताबिक, गोंडा जिले की 1192 ग्राम पंचायतों में 10,04,934 डुप्लीकेट मतदाता चिह्नित किए गए हैं. इस रिपोर्ट के अनुसार, जिले के परसपुर ब्लॉक में सबसे ज्यादा 88,193 डुप्लीकेट वोटर मिले हैं. जबकि मनकापुर दूसरे स्थान पर, जहां कुल 77,140 डुप्लीकेट मतदाता मिले.
इन ब्लॉक में डुप्लीकेट वोटर की संख्या ज्यादा
जारी डुप्लीकेट वोटर लिस्ट के अनुसार, परसपुर और मनकापुर के बाद रूपईडीह में 71,359, झंझरी में 69,528, बेलसर 67,710, कटरा बाजार में 65,562, वजीरगंज में 65,314, नवाबगंज 62,932, छपिया 61,818 वोटर डुप्लीकेट मिले हैं. वहीं, तरबगंज, करनैलगंज, हलधरमऊ, बभनजोत, इतटियाथोक और मजेहना में भी इनकी संख्या 50 हजार से पार है.
पड़री कृपाल और मुजेहना के साथ अन्य विकासखंडों में डुप्लीकेट वोटरों की संख्या कुछ कम है. पड़री कृपाल में 40,103 और मुजेहना में 50,448 डुप्लीकेट वोटर चिह्नित किए गए हैं. पंचायत चुनाव से पहले गोंडा जिले में आए इस गंभीर स्थिति को देखते हुए सत्यापन अभियान तेज कर दिया गया. अब बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) फिर घर-घर जाकर सत्यापन करेंगे.
डुप्लीकेट वोटरों का फिजिकली वेरिफिकेशन होगा
गोंडा के ADM आलोक कुमार ने जिले के ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (BLO) को घर-घर जाकर वोटर वेरिफिकेशन करने के निर्देश दिए हैं. BLO पहचाने गए डुप्लीकेट वोटरों का फिजिकली वेरिफिकेशन करेंगे. इस प्रोसेस के दौरान वोटरों के असली घर, मौत, नाम डुप्लीकेशन और स्थानांतरण की जांच की जाएगी. साथ ही वोटर लिस्ट में बदलाव भी किए जाएंगे.
