‘इसके ऊपर शैतान का साया है’… कानपुर में 2 बुजुर्ग तांत्रिकों ने बंद कमरे में 22 साल की युवती से घंटों की दरिंदगी

22 वर्षीय युवती पिछले 2 साल से मानसिक रूप से बीमार थी. बहुत इलाज कराने के बाद भी उसकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ. इस दौरान युवती के मामा ने उसे तांत्रिक को दिखाने की बात कही. लेकिन इन 65 और 70 साल के दो तांत्रिकों ने मासूम युवती के साथ झाड़-फूंक के नाम पर दरिंदगी की.

कानपुर में तांत्रिकों ने किया 22 साल की युवती का रेप

यूपी के कानपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां तंत्र मंत्र नाम पर दो तांत्रिकों पर एक युवती का रेप करने का आरोप लगा है. इन तांत्रिकों में से एक की उम्र 65 साल है. वहीं, दूसरे की उम्र 70 साल. वहीं, युवती की उम्र 22 साल है और वह शादीशुदा है. पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया .

मानसिक रूप से बीमार थी युवती

सजेती पुलिस थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 22 वर्षीय युवती पिछले 2 साल से मानसिक रूप से बीमार थी. बहुत इलाज कराने के बाद भी उसकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ. इस दौरान युवती के मामा ने उसे तांत्रिक को दिखाने की बात कही. परिजन उसकी बात मान गए और युवती को तांत्रिक के पास ले गए. तांत्रिकों ने युवती को देखने के बाद कहा कि इसपर बुरी आत्मा या शैतान का साया है. इसकी सही तरीके से झाड़-फूंक करनी पड़ेगी.

झाड़-फूंक के बहाने युवती से दरिंदगी

घाटमपुर के बसौरा निवासी 70 वर्षीय राम जीवन नाम के तांत्रिक ने परिजनों को युवती के साथ अपने घर बुलाया. यहां 65 साल का एक तांत्रिक और मौजूद था. तांत्रिकों ने असल खेल यही से शुरू किया. दोनों तांत्रिकों ने युवती के पिता से कहा कि आपकी बेटी को भूत भगाने को लेकर कमरे में ले जाना पड़ेगा. पिता ने उनकी बात पर विश्वास कर लिया. इसके बाद बंद कमरे में तांत्रिकों ने भूत भगाने के लिए तंत्र मंत्र का नाटक किया. इस दौर कई घंटों तक दोनों युवती से रेप करते रहे. इस दौरान लड़की बेहोश हो गई. तांत्रिक उसे छोड़ फरार हो गए.

परिजनों के पैरों तले खिसक गई जमीन

परिजन लड़की के साथ हुई वारदात से अब तक अनजान थे. उनको लग रहा था कि उनकी बेटी की झाड़-फूंक हो रही है. वह अब ठीक हो जाएगी. लेकिन होश आने के बद युवती ने जो कहानी बताई, परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. युवती के पिता पुलिस को तुरंत इस मामले की जानकारी पुलिस दी.पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को घटना स्थल से कुछ दूर पर गिरफ्तार कर लिया है