हाथ जोड़कर बोले बीजेपी विधायक- ‘PWD अफसर संजू कुमारी को हटाओ, नहीं तो दे दूंगा इस्तीफा’

यूपी के रायबरेली से BJP विधायक अशोक कोरी, PWD की इंजीनियर संजू कुमारी से काफी खफ़ा नजर आ रहे हैं. MLA की नाराजगी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने मुख्य अभियंता विकास एवं विभागाध्यक्ष लखनऊ A. K द्विवेदी के सामने हाथ जोड़कर कहा कि अगर संजू कुमारी को पद से नहीं हटाया गया तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे.

BJP विधायक बोले- ट्रांसफर नहीं हुआ तो इस्तीफा दे दूंगा

यूपी के रायबरेली के बीजेपी विधायक अशोक कोरी एक बार फिर चर्चा में बने हुए हैं. वजह है PWD की एक महिला इंजीनियर संजू कुमारी के तबादले की मांग. बीजेपी विधायक महिला इंजीनियर से इस कदर नाराज हैं कि उन्होंने विभाग के मुख्य अभियंता विकास एवं विभागाध्यक्ष लखनऊ एके द्विवेदी के सामने हाथ जोड़कर कहा कि अगर संजू कुमारी को उनके पद से नहीं हटाया गया तो वे विधायक के पद से इस्तीफा दे देंगे.

MLA ने PWD अफसर के सामने जोड़े हाथ

रायबरेली जिले से बीजेपी MLA अशोक कोरी, गुरुवार को PWD के ही गेस्ट हाउस में इसी विभाग के मुख्य अभियंता विकास और विभागाध्यक्ष लखनऊ एके द्विवेदी से महिला इजीनियर को हटाने की मांग की. विधायक ने PWD अफसर को अल्टीमेटम भी दे डाला. उन्होंने कहा कि अगर संजू कुमारी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया तो फिर वे MLA के पद से त्यागपत्र देंगे.

MLA जिस महिला इंजीनियर संजू कुमारी के ट्रांसफर की मांग कर रहे हैं, वे मौजूदा वक्त में रायबरेली जिले में ही पोस्टेड हैं. विधायक ने संजू कुमारी के खिलाफ जांच की भी मांग की है.

महिला इंजीनियर की होगी जांच

रायबरेली में बीजेपी विधायक कोरी ने पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता विकास और विभागाध्यक्ष से मुलाकात के दौरान संजू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इसके बाद PWD के विभागाध्यक्ष ने विधायक को भरोसा दिया कि महिला इंजीनियर के खिलाफ सभी आरोपों की जांच की जाएगी. जांच में अगर उनके खिलाफ जो भी बातें सामने आती हैं, उसके आधार पर विभाग एक्शन लेगा.

हांलाकि PWD की इंजीनियर और बीजेपी विधायक के बीच किस बात को लेकर नाराजगी है, इसका पता तो नहीं चला है. लेकिन उनका कहना है कि परेशानी की असल वजह संजू कुमारी ही हैं और उन्हें हटाते ही सारी समस्या खत्म हो जाएगी. अब देखने वाली बात ये होगी कि जांच में क्या बाते सामने आती हैं.