प्रेमिका के इशारे पर शिक्षिका पर फेंका था एसिड, पुलिस ने किया एनकाउंटर

यूपी के संभल में एक शिक्षिका के चेहरे पर एसिड फेंकने वाले आरोपी का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है. मुठभेड़ में आरोपी के दोनों पैरों में गोलियां लगी हैं. पूछताछ में पता चला है कि आरोपी नें अपनी प्रेमिका के इशारे पर इस वारदात को अंजाम दिया था.

एनकाउंटर में अरेस्ट आरोपी

यूपी के संभल में एक शिक्षिका पर अटैक करने वाले का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया. आरोपी के दोनों पैरों में गोलियां लगी हैं. इसके बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया. पूछताछ में इस बात का खुलाासा हुआ है कि आरोपी युवक ने अपनी प्रेमिका के कहने पर इस घटना को अंजाम दिया था. एसिड अटैक की घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. पुलिस ने आरोपी की महिला साथी को हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

आरोपी युवक और प्रेमिका अरेस्ट

संभल में शिक्षिका पर एसिड अटैक मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. महिला शिक्षिका पर एसिड फेंकने वाले आरोपी नीरज उर्फ नीशू को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. इस सनसनीखेज साजिश की मास्टरमाइंड उसकी प्रेमिका को भी पुलिस ने उसे भी धर- दबोचा है.

दरअसल 23 सितंबर को जब महिला टीचर स्कूल से अपने घर लौट रही थीं, तभी आरोपी नीशू ने उसपर एसिड फेंक दिया. जिसके चलते शिक्षिका गंभीर रूप से झुलस गईं और उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर जांच शुरू की. पुलिस ने केमिकल को फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा था.

हुआ खुलासा

मोदीनगर की रहने वाली आरोपी महिला की शादी पहले शिक्षिका के होने वाले पति से हुई थी. लेकिन घरेलू विवाद के चलते ये रिश्ता टूट गया और अब जब जब पीड़िता टीचर से उसके पूर्व पति का रिश्ता पक्का हुआ तो आरोपी महिला ने बदला लेने के लिए शाजिश रची और पीड़िता पर एसिड अटैक करवा दिया.

आरोपी युवक और उसकी प्रेमिका की जान पहचान करीब सालभर पहले इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी. आरोप है कि महिला ने युवक को शादी का झांसा देकर शिक्षिका पर हमला करने के लिए उकसाया, जिसके बाद आरोपी युवक ने प्लॉन के मुताबिक वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल दोनों पुलिस की हिरासत में हैं और कानूनी कार्रवाई की जा रही है.