प्रेमी संग मिलकर कर डाला पति का मर्डर, फिर बहाने लगी घड़ियालू आंसू, ऐसे हुआ खुलासा

यूपी पुलिस ने एक ऐसी शातिर महिला को अरेस्ट किया है, जिसने प्रेमी संग मिलकर पहले तो अपने पति को ठिकाने लगा दिया. इसके बाद में घड़ियाली आंसू बहाने लगी. जब इसकी जांच की गई तो मामला कुछ और ही निकला.

प्रेमी संग मिलकर किया पति का मर्डर Image Credit:

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी. पति की मौत के बाद वह लाश से लिपट- लिपट कर रोती नजर आई. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखने को मिला था. लेकिन जब पुलिस ने इस मामले की सच्चाई का खुलासा किया, तो सब सन्न रह गए.

पुलिस को हुआ शक

यह मामला चांदा कोतवाली थाना क्षेत्र के किंदीपुर बाजार का है. यहां गुरुवार को सुबह एक पेड़ के नीचे 38 साल के महेश कुमार की लाश मिली थी. जांच में पता चला कि मृतक का धारदार हथियार से गला काटा गया है. शुरुआती छानबीन में ये बात सामने आई कि महेश की पत्नी का गांव के ही युवक जयप्रकाश के साथ अवैध संबंध है. इसके बाद पुलिस का शक गहराता चला गया.

इसी शक की पुष्टि कॉल डिटेल से हुई. पुलिस ने आरोपी महिला और जयप्रकाश की कॉल रिकॉर्डिंग की जांच की, जिससे साफ हो गया कि दोनों ने मिलकर महेश की हत्या की साजिश रची थी. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया है.

SSP ने बताई पूरी बात

SSP अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक लुधियाना में रहकर मजदूरी करता था और वह कुछ समय पहले ही गांव लौटा था. बुधवार की शाम वो मछली लेने बाजार गया था लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा. अगली सुबह एक पेड़ के नीचे उसकी लाश मिली. इस बात का भी पता चला है कि हत्या से पहले आरोपी ने मृतक को शराब पिलाई.

जब वह नशे में धुत हो गया, तो फिर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि दोनों आरोपी जेल में हैं और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.