कहीं बारिश तो कहीं गर्मी से बुरा हाल… उत्तर प्रदेश में आज कहां बरसेंगे बदरा? मौसम विभाग ने जारी किए इस हफ्ते का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल एकदम अदला-बदला सा है, जहां कुछ जिलों में लोग बारिश नहीं होने की वजह से उमस बनी हुई है वहीं कुछ जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, झांसी और प्रयागराज जिलों में बारिश तेज होने की संभावना जताई गई है. जानते इस हफ्ते कैसा रहने वाला है मौसम.

उत्तर प्रदेश में कहां होगी बारिश? Image Credit: PTI

मौसम विभाग के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते अयोध्या में बारिश की संभावना नहीं है. 5 जुलाई से 10 जुलाई के बीच अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं आजमगढ़ में आज हल्की बारिश हो सकती है. आने वाले पूरे हफ्ते में यहां बारिश होने के आसार नहीं हैं. गोरखपुर में भी मानसून का कोई असर दिखने का आसार नहीं है. ऐसे में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. इन इलाकों में गर्मी से राहत के लिए बारिश का इंतजार कर रहे हैं.

वहीं झांसी में पूरे हफ्ते झमाझम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, 5 से 10 जुलाई के बीच तेज बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां बारिश की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने झांसी में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

राजधानी में कैसा रहेगा मौसम?

लखनऊ में भी लोगों को बारिश का इंतजार करना पड़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 5 जुलाई को हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. लेकिन, पूरे हफ्ते बारिश की कोई संभावना नहीं है. वहीं प्रयागराज में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 6 और 7 जुलाई को बारिश की कोई संभावना नहीं है. फिर 8 से 10 जुलाई के बीच तेज बारिश का पूर्वानुमान किया गया है.

लखनऊ का मौसम

इसी से सटे हुए जिले में पूरे हफ्ते बारिश की हल्की बूंदाबांदी पड़ने की संभावना नहीं है. प्रतापगढ़ में इस अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस तापमान की वजह से उमस बनी रहेगी. यहां बारिश नहीं होने की वजह से धान की खेती में असर पड़ सकता है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ी हुई है.

वहीं मेरठ में आज बारिश का पूर्वानुमान नहीं है जबकि, 6 जुलाई को बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, 7 जुलाई को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने 9 और 10 जुलाई को भी यहां बारिश हो सकती है. 8 जुलाई को बारिश होने की संभावना नहीं जताई गई है.