UP में मुश्किल भरे अगले 100 घंटे… पूरे प्रदेश में नहीं है भारी बारिश के आसार, जानें अपने शहर का मौसम

उत्तर प्रदेश में अगले चार दिनों के लिए मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है. इस दौरान पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की संभावना है. जबकि कुछ जिलों में शुष्क मौसम रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक इन चार दिनों में तापमान में वृद्धि और उमस भरी गर्मी से लोगों को परेशानी हो सकती है. नोएडा, गाजियाबाद, और अलीगढ़ जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

यूपी में बारिश का मौसम

उत्तर प्रदेश में अगले 100 घंटे यानी लगभग चार दिन थोड़े मुश्किल भरे हो सकते हैं. इस दौरान पूरे प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश के आसार नहीं हैं. हालांकि पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक के कई जिलों में गरज और चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. ऐसे हालात में प्रदेश भर में आज उमस के साथ गर्मी बढ़ने के आसार हैं. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र की ओर से जारी इनपुट के मुताबिक आज श्रावस्ती, बलरामपुर,सिद्धार्थ नगर, और महाराजगंज से लेकर बलिया, गाजीपुर, बनारस, चंदौली से लेकर हमीरपुर, जालौन, रायबरेली तक 20 से अधिक जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. इन जिलों में कुछेक स्थानों पर नाम के लिए बूंदाबांदी हो सकती है. इसकी वजह से इन सभी जिलों में आज तापमान के साथ आद्रता भी बढ़ी रहेगी.

इन जिलों में हो सकती है हल्की बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक आज बदायूं, शाहजहांपुर, सीतापुर, औरैया, मैनपुरी, फिरोजाबाद से लेकर हाथरस और आगरा से लेकर इटावा, कानपुर, हरदोर्ठ आदि जिलों में कुछेक स्थानों पर बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने सोनभद्र मिर्जापुर, प्रयागराज और चित्रकूट से लेकर महोबा, झांसी और ललितपुर आदि जिलों में भी कुछेक स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है.

10 जिलों में तेज बारिश

मौसम विभाग ने आज नोएडा-गाजियाबाद और मथुरा अलीगढ़ के अलावा अमरोहा, मुरादाबाद समेत पश्चिमी यूपी के 10 से अधिक जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी. वहीं ज्यादातर हिस्सों में बूंदाबांदी होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक इन सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है.