ग्रेटर नोएडा: पति ही निकला हत्यारा! दो दिन पहले दनकौर जंगल में मिली थी महिला की लाश; CCTV ने खोला खौफनाक राज
ग्रेटर नोएडा में दनकौर कोतवाली क्षेत्र के जंगल में दो दिन पहले एक अज्ञात महिला का शव मिला था. पुलिस ने शव की शिनाख्त कर ली है. जांच में सामने आया है कि पति ने उसकी गला घोंटकर हत्या की थी. एक CCTV फुटेज ने खौफनाक हत्याकांड का राज खोला है.
ग्रेटर नोएडा की दनकौर कोतवाली क्षेत्र के मुतैना गांव में दो दिन पहले जंगल में नहर किनारे एक अज्ञात महिला का शव मिला था. एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा दी है. हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका पति ही निकला. उसने पत्नी की गला घोटकर हत्या की और शव को नहर किनारे फेंक दिया था.
मृतक युवती की पहचान शिखा के रूप में हुई है जो कि अलीगढ़ के चंडौस की रहने वाली थी. ग्रेटर नोएडा के एक होटल में काम करती थी. आरोपी पति का नाम अतुल है, जो की खुर्जा का रहने वाला है और कैब चलाता था. पुछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने पत्नी को अजनबी के साथ देख लिया था, जिससे नाराज होकर यह खौफनाक कदम उठाया.
मृतका शादीशुदा थी, दोनों ने मंदिर में की थी शादी
एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज ने इस खौफनाक हत्याकांड से पर्दा उठा दिया. पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है. पुछताछ में पता चला कि मृतका शादीशुदा थी उसका एक बेटा भी था. लेकिन फिर भी आरोपी चालक ने उससे पहले दोस्ती की और फिर बाद में दोनो एक दूसरे से प्यार करने लगे. बाद में एक मंदिर में शादी कर ली.
दोनों ने अक्टूबर 2025 में सिकंदराबाद के एक मंदिर में शादी कर ली. शादी के बाद सब कुछ ठीक था. दोनों सिकंदराबाद में ही किराए के मकान में रहने लगे. इस बीच उसने मृतक शिखा को एक अजनबी के साथ बाइक पर बैठकर जाते हुए देख लिया. इसी बात से वह नाराज था यही से शुरू हुआ शक ख़ौफ़नाक अंजाम तक पहुंच गया.
पत्नी की चुन्नी से गला घोटा, फिर नहर किनारे फेंका
थाना प्रभारी दनकौर मुनेंद्र सिंह ने बताया कि 2 दिन पहले आरोपी पति शाम को घर वापस आकर शिखा से कहा कि जल्दी तैयार हो जाओ रिश्तेदारी में चलना है. शिखा तैयार हो गई और उसने अपनी ओला गाड़ी में बैठाकर सिकंदराबाद से दनकौर की तरफ ले गया. सुनसान जगह आने पर पत्नी की चुन्नी से ही उसका गला घोट दिया.
उसके बाद उसके शव को नहर किनारे फैंकर मौके से फरार हो गया. अगले दिन सुबह जब शव नहर किनारे मिला तो सूचना पाकर पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. मामले की जांच पड़ताल के दौरान एक सीसीटीवी फुटेज ने इस हत्या से पर्दा उठा दिया और पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपी पति तक पहुंची.
