आखिर कब तक सताएगी ये गर्मी! लखनऊ सहित जानते हैं जिले में कैसा रहने वाला है मौसम?
उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून आने के बाद भी लगातार बारिश नहीं होने की वजह से लोगों को उमस और गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है. जुलाई के महीने में लोगों एसी और कूलर की मदद से ही राहत मिल पा रही है. उमस भरी गर्मी से बुजुर्गों और बच्चों को ज्यादा समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं. ऐसे में जानते हैं कि इस हफ्ते लखनऊ, मेरठ सहित कुछ और जिलों के मौसम का हाल कैसा रहने वाला है.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मौसम की करवट ने उमस और गर्मी को बढ़ा दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज लखनऊ में बारिश की संभावना नहीं है. यहां आज का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं आने वाले दिनों में 3-4 डिग्री सेल्सियस तापमान और बढ़ सकता है. यानी इस हफ्ते भी लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना हीं है. लगातार बारिश न होने की वजह से उमस और गर्मी से लोग बेहाल हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 19 जुलाई तक तेज बारिश होने की कोई आशा नहीं है.

वहीं मेरठ में 9 और 10 जुलाई को हल्की-फुल्की बारिश देखने को मिल सकती है. लेकिन, तेज बारिश की संभावना इस पूरे हफ्ते में नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस हफ्ते यहां का अधिकमत तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
प्रयागराज में कैसा रहेगा मौसम?
प्रयागराज में आज बारिश की हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, 9-11 जुलाई के बीच बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया. हालांकि, तापमान में गिरावट की कोई संभावना नहीं है. इस पूरे हफ्ते यहां अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यानी बारिश की वजह से गर्मी में हल्की-फुल्की राहत देखने को जरूर मिल सकती है. लेकिन, उमस और गर्मी बनी रह सकती है.
वाराणसी में कब बारिश?
मौसम विभाग की ओर दी गई जानकारी के मुताबिक, आज वाराणसी में बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन 10 जुलाई को यहां तेज बारिश हो सकती है. लेकिन, इसके बाद 14 जुलाई तक बारिश नहीं होने के आसार हैं. ऐसे में बीच में बारिश और फिर कई दिन लगातार बारिश नहीं होने की वजह से उमस और गर्मी बढ़ जाती है, जिससे लोगों की गर्मी की परेशानियां कम नहीं हो रही हैं.



