पूर्वांचल में आज फिर बारिश, पश्चिमी UP में सताएगी गर्मी; कई जिलों में आंधी तूफान का भी अलर्ट
पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज भारी बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग ने इस संबंध में चेतावनी जारी की है. आशंका जताई है कि बारिश के साथ ही यहां आंधी-तूफान की भी स्थिति बन सकती है. इन परिस्थितियों में पूर्वांचल के तापमान में गिरावट आई है. जबकि पश्चिमी यूपी में गर्मी का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग ने रविवार को पश्चिमी यूपी में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है. यह स्थिति एक नए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बनी है.

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में आज फिर बारिश का मौसम बना हुआ है. पूर्वांचल के कई जिलों में आज आंधी-तूफान के भी आसार हैं. जबकि पश्चिमी यूपी में गर्मी के मारे बुरा हाल हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी यूपी में आज एक दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. वहीं बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. राजधानी लखनऊ के अलावा गोंडा, बस्ती से लेकर गोरखपुर देवरिया तक शुक्रवार की रात अच्छी बारिश हुई.इससे इस इलाके में तापमान गिर गया और लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिल गई.
वहीं दूसरी ओर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में नोएडा-गाजियाबाद से लेकर मेरठ मुरादाबाद तक मौसम काफी गर्म रहा.भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक वाराणसी में शुक्रवार को 100 मिमी से भी अधिक बारिश दर्ज हुई है. मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र से जारी इनपुट के मुताबिक पूर्वांचल में बारिश का दौर अभी जारी रह सकता है. उधर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रविवार को कई जगह भारी बारिश होने का अनुमान है. ताजा बुलेटिन के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 5 अक्टूबर से लेकर 7 अक्टूबर के बीच पूर्वांचल की अपेक्षा पश्चिमी यूपी में ज्यादा बारिश हो सकती है.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक आज शनिवार को पूरे पूर्वांचल में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इनमें खासतौर पर बलिया, देवरिया और कुशीनगर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, गोरखपुर, महाराजगंज और सिद्धार्थ नगर में भारी बारिश हो सकती है. इसी प्रकार सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, बस्ती, बलरामपुर, श्रावस्ती और अंबेडकर नगर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया और गोरखपुर आदि जिलों में आंधी तूफान के भी आसार बन रहे हैं.
इन जिलों में गिर सकती है बिजली
मौसम विभाग ने आज उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बिजली गिरने की भी आशंका जताई है. जारी अलर्ट में कहा गया है कि आज प्रयागराज, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, जौनपुर, कुशीनगर, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बहराइच और अयोध्या आदि जिलों में बादल गरजने की संभावना है. इस दौरान कई जिलों में बिजली भी गिर सकती है. ऐसे हालात को देखते हुए मौसम विभाग ने आम लोगों के अलावा आपदा प्रबंधन टीम को भी अलर्ट रहने को कहा है.’मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में यह स्थिति एक नए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बनी है.