नोएडा-गाजियाबाद से बलिया बनारस तक बदला मौसम, UP के कई जिलों में आज बारिश के आसार

उत्तर प्रदेश में मौसम तेजी से करवट बदल रहा है. आज नोएडा-गाजियाबाद से बलिया-बनारस तक कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और बूंदाबांदी की संभावना है. संभावना है कि यह इस सीजन की आखिरी बारिश हो. क्योंकि मानसून तेजी से वापसी कर रहा है. हालांकि कुछ इलाकों में अभी भी भीषण गर्मी पड़ रही है, लेकिन जल्द ही गर्मी का असर कम होगा और धीरे-धीरे ठंड बढ़ेगी.

यूपी में बदल रहा मौसम का मिजाज

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम के तेवर बदल रहे हैं. आज नोएडा-गाजियाबाद से लेकर बलिया-बनारस तक बारिश के आसार हैं. प्रदेश में आज कहीं भी भारी बारिश तो नहीं होगी, लेकिन कई जिलों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसी प्रकार कुछ जिलों में बूंदाबादी होने के आसार हैं. मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के मुताबिक आज के बाद अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में बारिश होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे. ऐसे में माना जा रहा है कि आज सीजन की आखिरी बरसात हो सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो कसती है. मौसम विभाग ने प्रदेश के दोनों ही हिस्सों में बादल गरजने व बिजली चमकने की आशंका जताई है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस बारिश के बाद गर्मी धीरे धीरे कम हो जाएगी और आखिरकार सर्दी उत्तर प्रदेश में दस्तक देने वाली है. अभी तक पूर्वांचल से लेकर बुंदेलखंड तक और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर अयोध्या लखनऊ तक गर्मी खूब पड़ रही है.

कई इलाकों में लौटा मानसून

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून बहुत तेजी से अपनी विदाई की ओर चल पड़ा है. इस मानसून की विदाई प्रक्रिया 14 सितंबर को ही पश्चिमी राजस्थान से शुरू हुई थी. अब यह मानसून गुजरात के कुछ हिस्सों, संपूर्ण राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के एक बड़े हिस्से वापस लौट चुका है. उधर, संपूर्ण पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों के अलावा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी मानसून बेअसर हो चुका है. इस समय मानसून अक्ष रेखा 20° उत्तरी अक्षांश/69° पूर्वी देशांतर, वेरावल, भरूच, उज्जैन, झांसी, शाहजहांपुर और 30° उत्तरी अक्षांश/81° पूर्वी देशांतर से होकर वापसी कर रहा है.

कानपुर-लखनऊ में झुलसा रही गर्मी

एक सप्ताह पहले ही बारिश बंद होने और सर्दी की शुरूआत नहीं होने की वजह से उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है. लखनऊ में ही शुक्रवार को अधिकतम तापमान 36.3℃ और न्यूनतम 27.6℃ दर्ज किया गया. इसी प्रकार कानपुर ग्रामीण में अधिकतम तापमान 38.2℃ रहा है. उधर, बस्ती में 38℃, बहराइच में 37℃, प्रयागराज में 36.2℃, सुल्तानपुर में 37.5℃ तापमान दर्ज किया गया. वहीं हमीरपुर में 37.2℃, मेरठ में 36.3℃ और बांदा में 35.4℃ अधिकतम तापमान रिकॉर्ड हुआ है. गनीमत है कि दिन में थोड़ी गर्मी के बाद रात का मौसम राहत देने हो जा रहा है.