बलिया-गाजीपुर समेत 11 जिलों में बारिश, नोएडा-गाजियाबाद प्रदूषण से बेहाल; जानें बाकी यूपी में मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश में मौसम अपने कई रूप दिखा रहा है. एक तरफ प्रदेश के बलिया-गाजीपुर समेत पूर्वांचल के 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, वहीं दूसरी ओर नोएडा-गाजियाबाद से लेकर मेरठ-मुरादाबाद में मौसम तो शुष्क है, लेकिन प्रदूषण की वजह से जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. पूर्वांचल में हो रही बेमौसम की बारिश की वजह से किसानों की धान की फसल को भारी नुकसान हो रहा है.
उत्तर प्रदेश में मौसम की चाल लोगों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ने लगी है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में नोएडा-गाजियाबाद से लेकर पूर्वांचल के बलिया-गाजीपुर तक सुबह कोहरे की घनी चादर देखी गई. वहीं नोएडा-गाजियाबाद से लेकर मेरठ मुरादाबाद तक आज प्रदूषण भी काफी बढ़ा हुआ दर्ज किया गया. वहीं बलिया-गाजीपुर समेत 11 जिलों में आज फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वांचल के इस हिस्से में बीते चार दिनों से कभी धीमी तो कभी तेज बारिश का दौर जारी है. इससे किसानों की खड़ी फसल को काफी नुकसान हुआ है. वहीं बेमौसम की इस बारिश की वजह से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड के मुताबिक गाजियाबाद में रविवार की सुबह एक्यूआई 491 तक दर्ज किया गया. वहीं नोएडा में भी प्रदूषण का स्तर 503 के आसपास रहा है. कुछ यही स्थिति मेरठ और मुरादाबाद समेत अन्य शहरों में भी देखा गया. उधर, पूर्वांचल में चार दिनों से हो रही बारिश की वजह से प्रदूषण का स्तर तो नॉर्मल रहा, लेकिन बेमौसम की इस बारिश की वजह से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक इस समय खेतों में धान की फसल तैयार खड़ी है. अब इस बारिश की वजह से यह पूरी फसल चौपट होने की कगार पर है.
11 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र की ताजा बुलेटिन के मुताबिक आज यूपी के 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इनमें बलिया, गाजीपुर, देवरिया, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर और सोनभद्र शामिल हैं. इन जिलों में आज कहीं तेज बारिश होगी तो कहीं छिटपुट बारिश होने की संभावना है. इस दौरान कुछेक स्थानों पर बिजली कड़कने और बिजली गिरने की भी आशंका है. इन सभी जिलों में बीते चार दिनों से छिटपुट बारिश का दौर जारी है.
64 जिलों में शुष्क रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के बाकी 64 जिलों में आज मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा. हालांकि इन सभी जिलों में आज धूप खिलने की उम्मीद ना के बराबर है. आसमान में पूरे दिन बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. इससे तापमान में कमी आने की संभावना है. इसका असर रात के तापमान पर भी पड़ेगा. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में भी मौसम पूरी तरह से साफ रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान 30℃ से भी नीचे दर्ज किया जा रहा है.
