UPSSSC PET 2025: ठसाठस भरी ट्रेनें, स्टेशनों पर हजारों अभ्यर्थी… ऐसा रहा एग्जाम का पहला दिन

UPSSSC की प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) 2025 के पहले दिन 9.64 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए, जबकि 2.91 लाख अनुपस्थित रहे. रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखी गई, जिससे कई उम्मीदवारों को परेशानी का सामना करना पड़ा. स्टेशनों पर पैर रखने की भी जगह नहीं है, कई लोगों के ट्रेन भी छूट गए.

पहले दिन 9.64 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए.

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) 2025 दो दिन में कराई जा रही है. पहले दिन शनिवार को दो पालियों में परीक्षा आयोजित हुई, जिसमें कुल 9,64,812 अभ्यर्थी शामिल हुए. हालांकि, कुल 12,56,008 उम्मीदवारों को शामिल होना था जिसमें 2,91,196 अनुपस्थित रहे. कल यानी रविवार को भी दो पालियों में परीक्षा होनी है, जिसमें 12.50 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे.

प्रत्येक पाली में करीब 6.33 लाख उम्मीदवार शामिल हैं. 6 और 7 सितंबर को आयोजित हो रही इस परीक्षा में कुल 25,31,996 अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं. प्रदेश के 48 जिलों में 1479 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें लखनऊ में सबसे अधिक और सुलतानपुर में सबसे कम 11 केंद्र हैं. सरकारी की ओर से विशेष ट्रेनें और बसे चलाईं जा रही हैं. लेकिन स्टेशनों पर भारी भीड़ है, जिससे अभ्यर्थी काफी परेशान हैं.

प्लेटफॉम पर खड़े होने की जगह नहीं

रेलवे स्टेशन पर परीक्षा देने आए युवाओं की भारी भीड़ है. सभी ट्रेनें ठसाठस भरी हुई है. प्लेटफॉम पर खड़े होने की भी जगह नहीं है. अभ्यर्थियों के साथ अन्य यात्री भी परेशान हैं. उनका कहना है कि पहले से आरक्षण कराने के बाद भी ट्रेन में चढ़ पाना मुश्किल है. अभ्यर्थियों के भारी भीड़ की वजह से कई लोगों की ट्रेनें छूट गई है. वहीं अभ्यार्थियों को घर जाने के लिए ट्रेन लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

हालांकि, सरकार की ओर से विशेष ट्रेनें और बसे चलाईं जा रही हैं. लेकिन ये अभ्यर्थियों की भीड़ को संभालने में नाकाफी है. दो ट्रेन लखनऊ जंक्शन–लखीमपुर रूट पर और दो ट्रेनें गोमतीनगर–गोरखपुर रूट पर भी चल रही हैं. मथुरा जंक्शन से कानपुर सेंट्रल के लिए ट्रेनें चल रही है. इसके अलावा, यूपी रोडवेज की बसें भी चलाई जा रही है. जो हर जिलों के बस अड्डों से संचालित की जा रही हैं.

पहली पाली में 7, दूसरी में दो पकड़े गए

UPSSSC ने परीक्षा को निष्पक्ष और नकलविहीन बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर जिला स्तर के कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं, जबकि आयोग मुख्यालय के पिकअप भवन में एक केंद्रीय कंट्रोल रूम से सभी केंद्रों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ-साथ संबंधित एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है.

परीक्षा के पहले दिन पहली पाली में सात और दूसरी पाली में दो व्यक्ति भी पकड़े गए, जो दूसरे अभ्यर्थी की जगह पर परीक्षा दे रहे थे. मथुरा में पहली पाली में रमनलाल शोरावाला पब्लिक स्कूल से एक साल्वर पकड़ा गया. जबकि मिर्जापुर के मिश्री लाल इंटर कालेज में कालर के नीचे ब्लूटूथ लगाकर नकल करते एक धराया. इन सभी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई है.