समय से उठिए, कहीं सूर्य भी… CM योगी ने मंत्री दयाशंकर सिंह के लिए मजे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में यूपी के परिवहन मंत्री पर चुटकी ली. इस दौरान वहां उपस्थित लोग और खुद मंत्री जी भी ठहाके लगाते नजर आए. सीएम योगी लखनऊ में परिवहन विभाग के कार्यक्रम में यह बात कही. जहां उन्होंने कई नई परिवहन योजनाओं का भी शुभारंभ किया.

CM योगी के साथ परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के देर से पहुंचने की आदत पर चुटकी ली है. परिवहन मंत्री कई समारोह में लेट पहुंचे भी से हैं. सीएम योगी ने शनिवार को लखनऊ में परिवहन विभाग की कई नई योजनाओं का शुभारंभ किया. इस दौरान कार्यक्रम में उन्होंने मंत्री दयाशंकर सिंह की इस आदत पर खूब चुटकी ली. साथ ही दिनचर्या सुधारने की भी सलाह दी.

दरअसल, सीएम योगी कार्यक्रम में समय के महत्व के बारे में बता रहे थे. इस बीच उन्होंने मंत्री दयाशंकर सिंह का जिक्र कर दिया. उन्होंने कहा, ‘मुझे बताया गया था कि कार्यक्रम 11 बजे से है. कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्रीजी को करना था, मैं मानता था कि आपके मंत्री जी 12 तक पहुंचेंगे तो मैं भी पहुंच जाऊंगा. लेकिन मैं मीटिंग में था तो पचा चला कि मंत्री जी पहले ही पहुंच गए.’

CM योगी की बात पर मंत्री जी ने भी लगाए ठहाके

सीएम योगी ने इस दौरान रात में चलने को लेकर भी मजे लिए. उन्होंने कहा कि ओवर ड्राइविंग खतरनाक हो सकती है.. मैं तो मंत्री जी से भी कहता हूं कि क्यों रातभर चलते हैं. समय से उठिए.. दिनचर्या को ठीक करिए. कहीं सूर्य भगवान भी कहने लगे कि अब मैं भी अब रात में उगूंगा तो हो गया.. सीएम योगी के इस बात पर कार्यक्रम में खूब ठहाके लगे. परिवहन मंत्री भी इसपर खूब हंसे.

सीएम योगी ने बताया कि सभी को प्राकृति के हिसाब से चलना चाहिए. समय से सोइए और समय जगिए. उन्होंने आगे कहा कि चलिए जब मंत्री जी पहुंच गए हैं तो हम भी कहेंगे कि परिवहन विभाग की योजनाएं समय से ही पूरी कराएं. इससे पहले जून में भी मंत्री जी परिवहन विभाग के कार्यक्रम में देरी से पहुंचे थे. इसके अलावा भी उनके कई समारोह में देरी से पहुंचने की चर्चा रही है.

सड़क पर हर व्यक्ति की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी

सीएम योगी ने कार्यक्रम में कई नई परिवहन योजनाओं का भी शुभारंभ किया, जिसमें डिजिटल बस ट्रैकिंग ऐप और जन सेवा केंद्रों के माध्यम से परिवहन सेवाओं का विस्तार शामिल है. साथ ही परिवहन हेल्पलाइन 149 का शुभारंभ, इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट की नई बुकलेट का विमोचन और नई इलेक्ट्रिक बसों एवं इंटरसेप्टर वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

उन्होंने कहा कि UPSRT प्रदेश में 14,000 बसों के माध्यम से यह सफलतापूर्वक अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है. यह हमेशा समय का साथी रहा है. जब कोई आवश्यकता पड़ती है, उसके अनुरूप अपनी सेवा देने के लिए तत्पर दिखाई देता है. रक्षाबंधन के समय तीन दिन महिलाओं को मुफ्त सेवा देने में बड़ी भूमिका निभाई है. सीएम ने कहा कि सड़क पर चलने वाले हर व्यक्ति की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है.