एक महीने में 56 लड़कियां गायब, 40 नाबालिग… VHP नेता बोले- लव जिहाद का हो रहीं शिकार
यूपी के इस जिले में एक महीने में 56 से अधिक लड़कियां रहस्यमय तरीके से गायब हुई हैं. इनमें 40 से ज़्यादा नाबालिग हैं. मामले में लव जिहाद के आरोप भी लगे हैं. पुलिस ने कई लड़कियों को बरामद किया है. यह घटना पूरे प्रदेश में डर का सैलाब बन सकती है. सवाल है कि आखिर कैसे गायब हो रही हैं बेटियां?

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में एक महीने में 56 से अधिक लड़कियों के अपहरण की घटना ने सनसनी फैला दी है. यानी हर रोज यहां से एक न एक लड़कियां गायब हो रही है. इनमें 40 से ज़्यादा नाबालिग लड़कियां शामिल हैं. गायब हुईं ज्यादातर लड़कियां गरीब परिवार और दलित परिवार की है. मामले में लव जिहाद के आरोप भी लग रहे हैं.
पुलिस ने कई लड़कियों को बरामद किया है. एसपी केशव कुमार ने बताया कि 56 मुकदमे दर्ज हुए हैं. जिनमें 40 लड़किया नाबालिग हैं. ज्यादातर मामले प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. साक्ष्य के अनुसार आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. वहीं, विश्व हिंदू परिषद के अवध प्रांत के प्रमुख अरविंद पांडे ने आरोप लगाया है कि जिले में लव जेहाद तेजी से फैल रहा है.
प्रलोभन, शादी का झांसा और फिर गायब
लेकिन मामले में लव जिहाद के आरोप भी लग रहे हैं. घटनाओं के पीछे एक संगठित गिरोह की संभावना पर भी जांच चल रही है. इस घटना ने कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से लड़कियों का अपहरण हुआ है. उसमे दो लड़कियां मुस्लिम समुदाय की हैं. लड़कियों के अपहरणकर्ताओं में तीन युवक मुस्लिम हैं.
VHP प्रांत प्रमुख अरविंद पांडे का कहना है कि अंबेडकरनगर जिले में हर रोज़ किसी न किसी घर से चीख उठती हैं. एक महीने में 56 बेटियां रहस्यमय हालात में ग़ायब हो चुकी हैं. ये सिर्फ़ आंकड़े नहीं… यह हर मां-बाप की धड़कन में धधकता हुआ डर है. कुछ बेटियां बरामद हुईं. जिसे प्रलोभन और शादी का झांसा गायब किया गया था.
लेकिन क्या यह सब सिर्फ़ इत्तेफ़ाक है…?
एसपी केशव कुमार के मुताबिक, अब तक 56 लड़कियों के गायब होने के मुकदमे दर्ज हुए हैं. 49 लड़कियों को बरामद कर लिया गया है. अब तक अकबरपुर में 11, मालीपुर 9, जलालपुर 8, अहिरौली 7, बसखारी 6, जैतपुर 5 जबकि 10 मुकदमें अन्य थानों में दर्ज किया गया है. अरविंद पांडे का कहना है कि इसके अलावा भी कई लड़कियां गायब हैं, माता-पिता ने बदनामी के डर से केस नहीं किया.
लेकिन क्या यह सब सिर्फ़ इत्तेफ़ाक है या फिर बेटियों को निशाना बनाने वाला कोई गुप्त गिरोह काम कर रहा है? एसपी केशव कुमार ने कहा कि मामला किसी सामान्य अपहरण का नहीं लग रहा. यह एक ज़िले से शुरू हुई आग है, जो पूरे प्रदेश में डर का सैलाब बन सकती है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. लेकिन सवाल है कि अंबेडकरनगर में कैसे गायब हो रही हैं बेटियां?