गजब! केले की खेती करें और इतने हजार रुपये ले जाएं, लखपति बना देगी यूपी सरकार की ये स्कीम
पारंपरिक फसलें से इतर किसान बागवानी वाली फसलों से भी अच्छा मुनाफा कमा सकता है. ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार केले की खेती पर 40 प्रतिशत तक की बंपर सब्सिडी दे रही है. विशेषज्ञों की मानें तो आप एक हेक्टेयर केले की खेती से 5 लाख रुपये तक का मुनाफा कमा सकते हैं.

किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार अब पारंपरिक फसलों से इतर बागवानी संबंधित योजनाओं पर भी फोकस कर रही है. खासतौर पर फलों की खेती पर. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार भी अपने यहां एकाकृत बागवानी मिशन के तहत किसानों को केले की खेती करने पर बढ़िया सब्सिडी दे रही है.
पौष्टिक होने के चलते बाजार में केले की मांग हमेशा बनी रहती है. धार्मिक अनुष्ठानों में भी केले का इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा केले के पत्तों से भी कई तरह के प्रोडक्ट्स बनाए जाते हैं. ऐसे में किसान केले का बाग लगाकर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं.
केले की खेती पर 40 प्रतिशत सब्सिडी
उत्तर प्रदेश सरकार ने एक हेक्टेयर में केले का बाग लगाने की लागत 102462 रुपये रखा है. इसपर सरकार 40 प्रतिशत का अनुदान देती है. इस स्थिति में किसान एक हेक्टेयर में केले की खेती के लिए 40985 रुपये मिलते हैं. बाकी की राशि किसान को अपने पास से लगानी होती है. बता दें कि ये राशि दो किस्तों में किसान के पास भेजी जाती है. पहले वर्ष 30738 रुपये दिए जाते हैं. वहीं दूसरे साल किसान को 10247 की राशि प्रदान की जाती है.

5 लाख रुपये तक का मुनाफा कमा सकते हैं किसान
बता दें कि केले का बाग लगाने से आपको साल भर में ही मुनाफा हासिल हो जाएगा. बुवाई 11 से 12 महीने में ही आप केले के पेड़ से फलों की तु़ड़ाई कर सकते हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक एक हेक्टेयर में किसानों को तकरीबन 30 से 60 टन केला हासिल होता है. इससे आप अनुमानित 5 लाख रुपये तक का मुनाफा कमा सकते हैं.
आवेदन के लिए होने चाहिए ये दस्तावेज
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट जरूर होने चाहिए. आवेदन के वक्त आपसे जमीन के खसरा-खतौनी से संबंधित दस्तावेज मांगे जाएंगे. पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड, पहचान पत्र या फिर वोटर आईडी कार्ड होना चाहिए. साथ ही अपना खुद का बैंक अकाउंट भी होना चाहिए.
कहां और कैसे करें आवेदन
केले की खेती पर सब्सिडी पाने के लिए किसान उत्तर प्रदेश के उद्यान और खास प्रसंस्करण विभाग की वेबसाइट (http://dbt.uphorticulture.in/) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. किसान को सबसे पहले इस वेबसाइट पर फॉर्मर कॉर्नर के विकल्प पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा.
रजिस्ट्रेशन के बाद आपके सामने एक फार्म खुलकर आएगा. यहां आपसे कई सारी जानकारियां मांगी जाएंगी. इसमें आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खसरा-खतौनी जैसी जानकारियां प्रमुख होंगी. सारी जानकारियां भरने के बाद आप सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दें और आवेदन संख्या नंबर नोट कर लें. आप पंजीयन संख्या के माध्यम से आवेदन का स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं.
आवेदन सत्यापन के बाद अगर आप योजना के लिए स्वीकृत हो जाते हैं तो आपको भारत सरकार की तरफ से अनुमोदित संस्था से टिश्यू कल्चर केले के लिए पौध खरीदने होंगे. इसके बाद आप उद्यान और खास प्रसंस्करण विभाग की वेबसाइट पर जाकर पंजीयन संख्या के माध्यम से अपना आवेदन स्टेटस खोले. यहां आपको केले के पौधे की खरीद का बिल अपडेट करना होगा. बिल के सत्यापन के बाद आपके खाते में दो किस्तों में राशि भेज दी जाएगी.
ऑफलाइन भी कर सकते हैं आवेदन
आप ऑफलाइन भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. आप जिला उद्यान विभाग में फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं. यहां आपको अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी और दो फोटो देने होंगे. फिर किसान भारत सरकार की ओर से टिश्यू कल्चर केले के लिए अनुमोदित संस्था से पौध खरीद कर लगा लें. खरीदी हुई पौध का बिल जिला उद्यान कार्यालय में जमा कर दें. सत्यापन के बाद आपके खाते में राशि भेज दी जाएगी.