पहले की गंदी हरकत, फिर फोड़ दिया महिला का सिर… आधी रात को रेलवे स्टेशन में मची हड़कंप

गाजीपुर के रेलवे स्टेशन पर महिला के साथ गलत हरकत का मामला सामने आया है. यहां महिला के शोर मचाने पर जीआरपी पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ भी लिया. इसके बाद महिला ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.

गाजीपुर रेलवे स्टेशन पर महिला के गलत हरकत

उत्तर प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा को बेहतर करने की दावा करती है. लेकिन गाजीपुर में एक महिला के साथ हुए वाकये ने इस दावे की पोल खोल दी. यहां एक महिला अपनी 9 साल की बच्ची के साथ ट्रेन पकड़ने पहुंची थी. इस दौरान उसकी ट्रेन छूट गई. वह स्टेशन पर अगली ट्रेन का इंतजार करने लगी, जो सुबह जाने वाली थी. देर रात 1:00 बजे के आसपास एक व्यक्ति उसके पास पहुंचकर अश्लील हरकतें करने लगा. महिला के विरोध करने पर शख्स ने उसकी पिटाई कर दी.

इस बीच महिला ने शोर मचाना शुरू किया. आवाज सुनकर जीआरपी पुलिस भी मौके पहुंच गई. आरोपी को रंगे हाथ पकड़ भी लिया. लेकिन फिर उसे छोड़ दिया. जीआरपी की इस तरह की कार्यशैली देख महिला हैरान रह गई. ऐसे में उसने थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.

विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट

महिला ने आरोप लगाया कि वह जब स्टेशन पर वह सो रही थी. तभी एक अज्ञात व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाते हुए उसके प्राइवेट पार्ट पर हाथ फेरने लगा. इस दौरान उसने उसके कपड़े भी उतारने की कोशिश की. इस बीच उसकी उसकी नींद खुल गई. शख्स की हरकत पर जब विरोध किया तो उल्टे शख्स ने उसके साथ मारपीट कर दी. लाठी से सिर पर हमला किया, जिससे महिला के सिर से खून बहने लगा. महिला चीखी तो वहां मौजूद जीआरपी पुलिस पहुंची.

महिला ने जीआरपी पर लगाया ये आरोप

महिला ने जीआरपी पर आरोप लगाया कि जीआरपी ने आरोपी को पकड़ने के कुछ ही घंटे बाद उसे छोड़ दिया. आरोपी को पकड़ने वाले दो कांस्टेबल में एक का नाम पवन था. वो कांस्टेबल ने पकड़े हुए व्यक्ति को विनोद चायवाला के नाम से पुकार रहा था.

पुलिस ने मामला किया दर्ज

फिलहाल महिला की तहरीर पर पुलिस ने बीएनएस 2023 की धारा 76 और 115(2) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. लेकिन यह घटना उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से चलाए जा रहे महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए मिशन शक्ति 5.0 के दावों की हवा निकाल रही है.

महिला कोर्ट के काम से आई थी गाजीपुर

बता दें कि महिला बहरियाबाद के एक गांव की रहने वाली है. वह एक केस के सिलसिले में कोर्ट आई थी. सुनवाई में देरी होने से वह स्टेशन लेट पहुंची, जिससे उसकी ट्रेन छूट गई. महिला ने रेलवे स्टेशन में अगली ट्रेन के बारे में पूछा. तब उन्होंने कहा कि आपको अगली सुबह ही ट्रेन मिलेगी. इसलिए महिला अपनी बेटी के साथ स्टेशन पर ही सुबह होने का इंतजार करने लगी.