वाराणसी: दालमंडी में जल्‍द चलेगा बुलडोजर! 184 मकान और दुकानों पर नोटिस चस्पा; PWD का अल्टीमेटम

वाराणसी की दालमंडी में सड़क चौड़ीकरण की प्रक्रिया का पहला चरण पूरा कर लिया गया है. इसके जद में 180 से अधिक मकान और दुकानें आ रहे हैं. इन सभी पर नोटिस चस्पा किए गए हैं. 16 अक्टूबर तक कागजात जमा करने का फरमान है, जिसके बाद मुआवजा और बुलडोजर कार्रवाई होगी.

184 संपत्तियों को ध्वस्तीकरण का नोटिस

योगी सरकार ने वाराणसी में पूर्वांचल के सबसे बड़ी होलसेल मार्किट में चौड़ीकरण की प्रक्रिया तेज कर दी है. इसका पहला चरण भी पूरा कर लिया गया है. पीडब्लूडी के कर्मचारियों ने रविवार शाम को भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ दालमंडी में नोटिस चस्पा कर दिया. साथ ही दुकानों और मकानों को खाली करने का अल्टीमेटम दिया जा रहा है.

चौड़ीकरण की प्रक्रिया में कुल 184 मकान और दुकानें रोड़ा बन रही है, इस सभी पर नोटिस चस्पा किए गए. इन्हें 16 अक्टूबर तक संपत्ति के कागज पीडब्ल्यूडी ऑफिस में जमा करने का फरमान है. कागजात के जांच के बाद फिर मुआवजे और बुलडोजर की कार्रवाई शुरू होगी. इससे दालमंडी के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है.

व्यापारियों में हलचल, कोर्ट जाने की कही बात

सम्पत्तियों के डॉक्यूमेंट की जांच और अन्य लीगल वर्क के लिए लोगों को समय दिया जाएगा. 16 अक्टूबर के बाद से खतौनी और अन्य दूसरे कागज़ात की जांच शुरू होगी. इसके बाद मुआवजे की प्रक्रिया की जानी है. इस पूरी प्रक्रिया में एक से डेढ़ महीने का वक़्त लग सकता है. उसके बाद बुलडोजर की कार्रवाई शुरू होगी.

नोटिस चस्पा होने के बाद से दालमंडी में हलचल बढ़ गई है. स्थानीय व्यापारी और दुकानदार अब कोर्ट जाने की बात कर रहे हैं. इमरान अहमद ने जिनका मकान और दुकान दोनों चौड़ीकरण की जद में जा रहा है, उन्होंने बताया कि सरकार ये जानबूझकर कर रही है. वह इसके खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.

धर्म विशेष के लोगों को टारगेट करने का आरोप

इमरान अहमद का कहना है कि अन्य विकल्प होने के बाद भी एक लिंक रोड को जबरदस्ती चौड़ा किया जा रहा है. इस कार्रवाई से दस हजार से ज़्यादा लोगों की रोजी-रोटी छिन जाएगी. ये सब सिर्फ एक धर्म विशेष के लोगों को टारगेट करने के लिए किया जा रहा है. वहीं, एक ने कहा कि दालमंडी को ही निशाना क्यों बनाया जा रहा है?

चौड़ीकरण के बाद 17.5 मीटर चौड़ा होगा सड़क

दालमंडी चौड़ीकरण 230 करोड़ का प्रोजेक्ट है, जो कि नई सड़क को चौक थाने वाली सड़क से जोड़ती है. 191 करोड़ रुपये मुआवजे पर खर्च किए जाएंगे. इसकी कुल लंबाई 750 मीटर है. इसके जरिए विश्वनाथ धाम के गेट नंबर चार तक आराम से पहुंचा जा सकता है. चौड़ीकरण में 750 मीटर लंबी सड़क को 17.5 मीटर चौड़ा करना है.