यूपी में CMO, एसीएमओ और CMS समेत 22 चिकित्सकों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट
उत्तर प्रदेश में कई जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों का तबादला किया है. इसमें लखनऊ के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के संयुक्त निदेशक का भी नाम शामिल है. लिस्ट के मुताबिक, 22 चिकित्सा अधिकारियों का फेरबदल किया गया है.

उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को कई जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (CMO) का तबादला कर दिया है. इस फेरबदल में कई अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) भी शामिल हैं. इसमें बाराबंकी, हरदोई, और रामपुर जिले से सीएमओ भी शामिल है. जबकि, लिस्ट में लखनऊ के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के संयुक्त निदेशक अनिल कुमार वर्मा का भी नाम है.
यूपी के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक, CMO, एसीएमओ और CMS समेत 22 चिकित्सकों का तबादला किया गया है. इन सभी को अलग-अलग जिलों में वरिष्ठ परामर्शदाता के रूप में तैनाती की गई हैं. लखनऊ में संयुक्त निदेशक अनिल कुमार वर्मा को बाराबंकी जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता बनाया गया है. जबकि रामपुर के सीएमएस को मुरादाबाद जिला अस्पताल भेजा गया है.
इन एसीएमओ का हुआ है तबादला
इस लिस्ट के मुताबिक, एसीएमओ मैनपुरी संजीव राव बहादुर को पीएल शर्मा चिकित्सालय, मेरठ में वरिष्ठ परार्मादाता बनाया गया है. एसीएमओ कानपुर देहात राज किशोर को यूएचएम चिकित्सालय कानपुर नगर, एसीएमओ सोनभद्र इकबाल हुसैन को जिला चिकित्सालय मऊ, एसीएमओ बाराबंकी बिभूति लाल वर्मा को जिला पुरुष चिकित्सालय अयोध्या में तैनात किया गया है.
वहीं, रामपुर एसीएमओ को महाराण प्रताप संयुक्त चिकित्सालय बरेली, शाहजहांपुर एसीएमओ अंसार अली को उमाशंकर दीक्षित जिला महिला चिकित्सालय उन्नाव, अमरोहा एसीएमओ सुशील कुमार को पीएल शर्मा जिला चिकित्सालय मेरठ, उन्नाव एसीएमओ हरनाम सिंह को अयोध्या जिला पुरुष चिकित्सालय जबकि सहारनपुर एसीएमओ रमेश चन्द्र गुप्ता को गाजियाबाद एमएमजी जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता नियुक्त किया गया है.
इन जिलों से सीएमओ का हुआ तबादला
अम्बेडकर नगर के सीएमओ ओम प्रकाश को लखनऊ के एसपीएम सिविल चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता बनाया गया है. वहीं, सिद्धार्थनगर सीएमओ दिनेश कुमार चौधरी को अयोध्या पुरुष चिकित्सालय, हरदोई सीएमओ रोहताश कुमार को पीएम शर्मा मेरठ, रामपुर सीएमओ सत्य पाल सिंह को संयुक्त चिकित्सालय गाजियाबाद में वरिष्ठ परामर्शदाता बनाया गया है.
इन सीएमएस अधिकारियों को ट्रांसफर
जालौन के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) सुनीता बनौधा को लखनऊ के बलरामपुर चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता बनाया गया है. अमरोहा के सीएमएस प्रेमा त्रिपाठी को मुरादाबाद जिला महिला अस्पताल, रामपुर सीएमएस हरवंश कुमार मित्रा को मुरादाबाद, फर्रुखाबाद सीएसएस डा. कैलाश को यूएचएम कानपुर नगर, सुलतानपुर सीएमएस सुधीर कुमार गोयल को बाराबंकी जिला पुरुष चिकित्सालय में तैनाती हुई है.
वहीं, उन्नाव के सीएमएस रियाज अली मिर्जा को यूएचएम कानपुर नगर में वरिष्ठ परामर्शदाता बनाया गया है. वहीं, लखनऊ स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के संयुक्त निदेशक अनिल कुमार वर्मा को बाराबंकी जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता बनाया गया है. इस लिस्ट में एक सिद्धार्थनगर के जिला प्रतिरक्षण अधिकारी अनिल कुमार का भी तबादला किया गया है, उन्हें जौनपुर जिला अस्पताल में वरिष्ठ परामर्शदाता बनाया गया है.