PET एग्जाम देने जा रहे हैं तो देख लें! इन रूट्स पर चलाई जाएंगी ये चार स्पेशल ट्रेनें
उत्तर प्रदेश में सितंबर के महीने में PET की परीक्षा होनी है. ऐसे में पिछली बार की तरह छात्रों को इस पर ट्रैवल करने में असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. जानते हैं किन रूट पर चलेंगी ये ट्रेनें.

उत्तर प्रदेश में सितंबर को होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) के दौरान अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने व्यापक इंतजाम किए हैं. परीक्षा के दौरान स्टेशनों पर भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए रेलवे ने चार विशेष ट्रेनों के संचालन का फैसला किया है. इनमें दो ट्रेनें लखनऊ जंक्शन से लखीमपुर और दो गोमतीनगर से गोरखपुर के लिए चलाई जाएंगी.
लखनऊ-लखीमपुर रूट पर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन
लखनऊ जंक्शन और लखीमपुर के बीच विशेष अनारक्षित ट्रेनें चलेंगी. ट्रेन संख्या 05031 सुबह 4:40 बजे लखनऊ जंक्शन से रवाना होगी और ऐशबाग, डालीगंज, मोहिबुल्लापुर, सीतापुर और हरगांव होते हुए सुबह 7:30 बजे लखीमपुर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 05032 शाम 5:50 बजे लखीमपुर से चलेगी और रात 8:55 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी.
गोमतीनगर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल
गोरखपुर जाने वाले अभ्यर्थियों के लिए भी दो विशेष ट्रेनें संचालित होंगी. ट्रेन संख्या 05028 शाम 7:45 बजे गोमतीनगर से रवाना होगी और बाराबंकी, गोंडा, बस्ती और खलीलाबाद होते हुए रात 1:25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 05027 तड़के 3:25 बजे गोरखपुर से चलेगी और सुबह 8:15 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी.
भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
परीक्षा के दिनों में लखनऊ जंक्शन और चारबाग स्टेशन पर भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए रेलवे ने विशेष तैयारियां की हैं. रेलवे सुरक्षा बल (RPSF) की टुकड़ियां दोनों स्टेशनों पर तैनात रहेंगी. भीड़ नियंत्रण के लिए चारबाग स्टेशन पर दो अतिरिक्त ट्रेनों के रैक तैयार रखे जाएंगे, जिन्हें जरूरत पड़ने पर तुरंत चलाया जाएगा.
अतिरिक्त टिकट काउंटर और मेडिकल सुविधा
लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि चारबाग स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले जाएंगे. इसके अलावा, 25 कर्मचारी मोबाइल फोन के जरिए अनारक्षित टिकट उपलब्ध कराएंगे. यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए मेडिकल टीमें भी स्टेशनों पर मौजूद रहेंगी. रेलवे के इन विशेष इंतजामों से अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में आसानी होगी और उनकी यात्रा सुरक्षित और सुगम रहेगी.