पूर्वी यूपी के इन हिस्सों में जमकर बरसेंगे बादल, नोएडा और लखनऊ में आज भी सताएगी उमस; कल से मौसम लेगा यू-टर्न

आईएमडी ने पूर्वी यूपी के कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है. नोएडा और लखनऊ के आसपास आज भी उमस भरी गर्मी परेशान करेगी. वहीं, 4 जुलाई से मौसम में बदलाव की उम्मीद है, जिससे पश्चिमी यूपी में बारिश की संभावना है.

लखनऊ में बारिश के बीच लोग बसों का इंतजार करते हुए (1जुलाई) PTI

उत्तर प्रदेश में मानसून की रफ्तार पिछले कुछ दिनों की तुलना में कमजोर पड़ी है. दो दिन से पश्चिमी यूपी और राजधानी लखनऊ के आसपास के जिलों में उमस भरी गर्मी ने बेहाल किया है. हालांकि, इस दौरान प्रदेश के कई स्थानों पर झमाझम बारिश भी हुई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, शुक्रवार को बिहार और मध्य प्रदेश से सटे जिलों में जमकर बादल बरसेंगे. इन हिस्सों में तेज हवा चलने को लेकर चेतावनी दी गई है.

आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, 4 जुलाई को पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में और पूर्वी यूपी के अनेकों स्थानों पर बारिश होने का अनुमान है. इस दौरान कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है. मौसम विभाग ने इसको लेकर 34 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, नोएडा और लखनऊ के आसपास के इलाकों में आज भी उमस परेशान करेगी, लेकिन कल से एक फिर बार मौसम के यू-टर्न लेने की उम्मीद है.

प्रयागराज, वाराणसी समेत इन जिलों में आज अलर्ट

उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले पांच दिनों से लगातार बारिश जारी है. जिससे प्रदेश के अधिकतम तापमान में काफी गिरावट दर्ज की है. वहीं, आईएमडी ने आज के लिए ललितपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चित्रकुट, झांसी, बांदा, कौशांबी, प्रयागराज, वाराणसी, संत कबीरदास, प्रतापगढ़, जौनपुर, फतेहपुर, हमीरपुर और महोबा में मध्यम से भारी बारिश को लेकर चेतावनी दी है. इस दौरान तेज गरज के साथ बिजली गिरने को लेकर मौसम का औरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

इसके अलावा आगरा, इटावा, औरैया, जलौन, कानपुर, रायबरेली, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रास्वती, बहरैच और लखिमपुर खीरी में अनेकों स्थान पर हल्की से मध्यम बारिश की छिंटें पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, इन हिस्सों में आंशिक बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

4 जुलाई से एक बार फिर मौसम लेगा यू-टर्न

उत्तर प्रदेश के पूरे हिस्सें में मानसून के पैर पसारने से एक दिन पहले 30 जून को मौसम ने अचानक से अपना मिजाज बदला था. इसके बाद से अलग-अगल स्थानों पर लगातार बारिश जारी है. हालांकि, पिछले दो दिनों से दिल्ली-NCR से सटे और प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आसपास के जिलों में बारिश ने निराश किया. इन स्थानों पर लोगों को दिन में चिलचिलाती धूप और रात को उमस ने काफी परेशान किया है.

लेकिन कल से इन हिस्सों में भी बारिश होने की संभावना है. मौसम 5 जुलाई से एक बार फिर अपना मिजाज बदलने जा रहा है. 4 जुलाई से एक ट्रफ सिस्टम उत्तर की ओर खिसकने वाला है, जिससे बादलों की मात्रा में बढ़ोतरी और मौसम फिर से करवट ले सकता है. मौसम विभाग ने अनुसार, 5 जुलाई को पश्चिमी यूपी के अधिकतर स्थानों पर बारिश के साथ छिंटे पड़ने की संभावना है. इससे इन इलाकों में रहने वालों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.