काशी के घाटों पर गंदगी को लेकर जीरो टॉलरेंस, पान-गुटखा खाकर थूका तो खैर नहीं, वसूल लिए जाएंगे इतने रुपये

वाराणसी के घाटों पर पान-गुटखा खाकर थूकने वालों से प्रशासन जुर्माना वसूल रहा है. इसके लिए नगर निगम की टीम सभी महत्वपूर्ण घाटों पर सक्रिय हो चुकी है. गंदगी फैलाने वालों के ख़िलाफ 43 केटेगरी बनाई गई है. गंदगी फैलाने से लेकर थूकने तक पर जुर्माना तय कर दिया गया है.

घाटों पान-गुटखा खाकर थूकने वालों पर जुर्माना

वाराणसी में देव दीपावली के आयोजन की भव्यता के लिए सरकार और प्रशासन कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहता है. इस आयोजन में वाराणसी के सभी चौरासी घाटों के किनारे लाखों दीए जलाया जाएगा. इसे देखने के लिए दुनिया भर से लोग काशी आए हुए हैं. इस बीच घाटों पर पान-गुटखा खाकर थूकने वालों पर प्रशासन सख्त हैं.

घाटों पर पान-गुटखा खाकर थूकने वालों से प्रशासन हर्जाना वसूल रहा है. इसके लिए नगर निगम की टीम सभी महत्वपूर्ण घाटों पर सक्रिय है. हाल ही में अस्सी घाट पर एक व्यक्ति पान खाते हुए बेफिक्र होकर घाट किनारे थूक रहे थे कि उनपर नगर निगम की टीम की नजर पड़ गई. नगर निगम ने उन्हें पकड़ा और फिर गुलाबी पर्ची के तौर पर 250 रुपये का जुर्माना लगा दिया.

गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ बनाई गई 43 कैटेगरी

नगर निगम के क्षेत्राधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि गंदगी फैलाने वालों के ख़िलाफ 43 केटेगरी बनाई गई है. गंदगी फैलाने से लेकर थूकने तक पर जुर्माना तय है. अस्सी घाट पर दो लोगों से थूकने पर 250-250 रुपये जबकि शिवाला और हरिश्चंद्र घाट से करीब 1500 रुपये जुर्माना नगर निगम ने वसूल किया.

ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और स्वच्छता नियम लागू

वाराणसी नगर निगम ने 28 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और स्वच्छता नियम 2021 लागू कर दिया है. अब वाराणसी में सार्वजनिक जगह पर थूकने पर 250 रुपये का जुर्माना लगेगा. वहीं, कूड़ा फेंकने या वाहन से थूकने पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगेगा.

वाराणसी की अच्छी तस्वीर लेकर जाएं लोग

नगर निगम की टीम देव दीपावली को लेकर सभी महत्वपूर्ण घाटों पर सक्रिय है कि दुनिया भर से जो लोग देव दीपावली देखने काशी आएं वो शहर की अच्छी तस्वीर अपने साथ लेकर जाएं. ऐसे में गंदगी फैलाने वालों पर प्रशासन सख्त है. उनसे नियमों के तहत जुर्माना वसूला जा रहा है.